168
- जब बात परिवार और देश पर आए तो तारा सिंह के सामने कोई भी दुश्मन नहीं टिक पाएगा।
- सनी देओल की ‘गदर 2’ का ट्रेलर जुलाई के आखिरी सप्ताह में रिलीज हो सकता है।
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर 2 बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। उनकी यह फिल्म साल 2001 में आई ‘गदर’ की सीक्वल है, जिसमें उनके साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। उनकी ‘गदर 2’ को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित हैं। देओल की आने वाली फिल्म गदर 2 का नया पोस्टर आया है। जिसमें उनका आक्रामक रूप देखने को मिला। इस पोस्टर को देखने के बाद सनी देओल के फैंस जोश में आ गए हैं। ‘गदर 2’ का ये पोस्टर देखते ही देखते चर्चा में आ गया। सनी देओल ने ‘गदर 2’ के इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “जब बात परिवार और देश पर आए तो तारा सिंह के सामने कोई भी दुश्मन नहीं टिक पाएगा। ‘गदर 2’ आ रही है बड़े पर्दे पर आग लगाने, 11 अगस्त से।” ‘गदर 2’ के इस पोस्टर में सनी देओल ब्लैक कुर्ता-पजामा पहने, सिर पर पगड़ी पहने दिखे। वहीं एक्टर इस बार हैंडपंप की जगह हाथ में बैलगाड़ी का पहिया लिये दिखाई दिये। फोटो में गुस्सा सनी देओल के चेहरे पर साफ नजर आया। बता दें कि 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ में सनी देओल ने इअब उसी उत्साह के साथ लोग ‘गदर 2’ के ट्रेलर का भी इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की ‘गदर 2’ का ट्रेलर जुलाई के आखिरी सप्ताह में रिलीज हो सकता है। फिल्म में तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी देखने के लिए हर कोई बेताब है।
11 अगस्त को रिलीज होगी गदर 2
गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इसी दिन अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 भी रिलीज हो रही है सीकना यानी अमीषा से ट्वीट कर लोगों को बताया कि परेशान मत होइए ये मैं नहीं हूं, मौत तो हुई है पर मेरी नहीं। मैं नहीं बता सकती कि ये कौन है, पर मैं नहीं मरी हूं फिल्म में। इतना सुनने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं कुछ फैंस ने उन्हें स्पायरल देने के लिए सुनाना भी शुरू कर दिया। (किशन चौबे)सी प्रकार हैन्डपंप गुस्से से उठा लिया था। सनी देओल की ‘गदर 2’के टीजर ने तो खूब धूम मचाया था।