स्वदेश डेस्क (वंदना नायक ) – बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इन दोनों ने 23 जनवरी 2023 को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में शादी की हैं । बेटी की शादी के दौरान सुनील शेट्टी काफी इमोशनल हो गए थे । अथिया के फेरों के दौरान वे अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे । बता दें कि शादी में सुनील शेट्टी सबसे ज्यादा एक्टिव दिखाई दिये हैं । उन्होंने सारी व्यवस्थाएं देखीं और ये सुनिश्चित किया कि शादी में शामिल होने वाले सभी लोग आराम से रहें। शादी के सारे इंतजाम सब कुछ उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से संभाला हैं। अथिया और केएल राहुल ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे । 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 जनवरी को दोनों ने शादी कर ली हैं। इस शादी में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हुए थे।

अथिया शेट्टी और केएल राहुल का फैमिली बैकग्राउंड एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है । अथिया मशहूर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी हैं। उनकी मां माना शेट्टी फैशन डिजाइनर और सोशल वर्कर हैं । केएल राहुल के पिता लोकेश नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में प्रोफेसर और पूर्व डायरेक्टर रह चुके हैं । वहीं, उनकी मां राजेश्वरी मैंगलोर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं ।