200 करोड़ की ठगी के मामले में जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने 25 मार्च को एक बार फिर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज को प्रेम पत्र लिखा है। अपने जन्मदिन के मौके पर लिखे इस पत्र में सुकेश ने लिखा है कि वो जेल में जैकलीन को बेहद मिस कर रहा है और उनसे बहुत प्यार करता है।
मेरे प्यार में प्रूफ देने की जरूरत नही
लेटर में सुकेश ने लिखा- माई बेबी जैकलीन, मेरी बोम्मा, अपने बर्थडे पर मैंने तुम्हें बहुत ज्यादा मिस किया। मैंने अपने आसपास तुम्हारी एनर्जी को मिस किया। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं यह जानता हूं कि तुम्हारा प्यार मेरे लिए कभी खत्म नहीं होने वाला है। मैं ये भी जानता हूं कि तुम्हारे खुबसूरत दिल में क्या है। मुझे किसी प्रूफ की जरूरत नहीं है, मेरे लिए इतना ही काफी है बेबी।
मुझे जन्मदिन की बधाई देने को शुक्रिया
‘तुम जानती हो कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं। मेरे जीवन में तुम्हारा प्यार और तुम्हारी मौजूदगी मेरे लिए बेस्ट गिफ्ट है। लव यू माई बेबी, अपना दिल देने के लिए शुक्रिया। अपने समर्थकों और परिवार को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने जन्मदिन पर मुझे बधाई दी। मुझे बधाई पत्र मिले, इसलिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं। धन्यवाद , सुकेश चंद्रशेखर।’

इसके पहले होली में भी लिख चुके हैं पत्र
बता दें कि सुकेश होली पर भी पत्र लिख चुका है जिसमें जैकलीन को होली की बधाई दी थी। लेटर में सुकेश ने लिखा था, ‘रंगो के त्योहार के दिन मैं तुमसे वादा करता हूं, जो रंग फीके या गायब हो गए हैं, मैं उन्हें 100 बार वापस लाऊंगा। मैं हर बात का ध्यान रखूंगा, जो मेरी जिम्मेदारी भी है। आई लव यू, माई बेबी हमेशा मुस्कुराती रहो। तुम जानती हो कि तुम मेरे लिए कितनी अहम हो।’
जैकलीन से हो चुकी है कई बार पूछताछ
बता दें कि 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन से भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है। जैकलीन पर आरोप है कि उन्होंने सुकेश से कई एक्सपेंसिव गिफ्ट लिए है। जबकि, जैकलीन के वकील का कहना है कि उन्हें इस मामले में जबरन फंसाया गया है। जैकलीन ने अब तक सुकेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर, कुछ भी ऑफिशियल नहीं कहा है।