- कनाडा की नागरिकता हासिल करने के बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और ब्रिटेन की नागरिक आलिया भट्ट भारत में रह सकती हैं तो सीमा को लेकर भेदभाव क्यों है।
सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन के वकील एपी सिंह ने बॅालीवुड कलाकार को आधार बनाकर सीमा को भारत की नागरिकता दिलाने की कोशिश शुरू की है। उनका कहना कि अगर कनाडा की नागरिकता हासिल करने के बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और ब्रिटेन की नागरिक आलिया भट्ट भारत में रह सकती हैं तो सीमा को लेकर भेदभाव क्यों है। उन्होंने सीमा और सचिन की जोड़ी की तुलना हीर-रांझा, शीरी-फरहाद और रोमियो-जूलियट से की है। वकील एपी सिंह बताते हैं कि सीमा पाकिस्तान से दुबई और वहां से नेपाल वीजा और पासपोर्ट के सहारे आई। नेपाल से भारत आने का वीजा नहीं लगता और सीमा तो सचिन की पत्नी बनकर रबूपुरा आई। ऐसे में उस पर कोई केस बनता ही नहीं। वकील एपी सिंह ने कहा कि बीते पांच वर्षों में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश छोड़ने के बाद सैकड़ों लोगों ने भारत की नागरिकता हासिल की है। जरूरत पड़ने पर वह इसकी सूची गृह मंत्रालय और जांच एजेंसियों को सौंप सकते हैं। उन्होंने गायक अदनान सामी के नाम का भी जिक्र किया है। वकील ने अवैध रूप से भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को बहन कहते हुए बताया कि अगर इस मामले को उन्हें अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में ले जाना पड़ा तो वह ले जाएंगे और सीमा को न्याय दिलाएंगे। हालांकि, उन्होंने न्यायालय और संबंधित एजेंसियों की जांच पर पूरा यकीन होने की बात कही। सीमा ने दो साल पहले ही हिंदू बनने और करवा चौथ का व्रत रखना भी स्वीकारा है। वह भारत की अब नागरिक है और उसे किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं भेजा जा सकता। वकील ने कहा कि उन्होंने सचिन और सीमा को किसी भी जांच एजेंसी की पूछताछ में सच बोलने की सलाह दी है।