- सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का दुसरा गाना ‘खैरियत’ रिलीज हुआ।
- सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं।
बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सनी देओल और अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ का हाल ही में फिल्म के गाने ‘खैरियत’ का टीजर शेयर किया था और फैंस से वादा किया था कि जल्द ही फिल्म के पूरे गाने को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के गाने के इस टीजर को लोगों ने काफी पसंद आया था और लोगों को पूरा गाना रिलीज होने का इंतजार था। लोगों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। क्योकि टीजर के बाद अब फिल्म ‘गदर 2’ का ‘खैरियत’ गाना पूरा रिलीज हो गया है। फिल्म का ये गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ‘खैरियत’ गाने में सनी देओल एकदम नए लुक में नजर आए। सनी देओल इमोशनल और प्यार में डुबे नजर आ रहे है। इस गाने में आपको ‘गदर’ फिल्म की झलक भी देखने को मिलने वाली है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। अरिजीत सिंह की आवाज में गाना सुनकर लोगों का दिल खुश हो गया है। सनी देओल के इस लुक को देखने के बाद लोग उनके दीवाने हो गए है। पहले ही फिल्म का टीजर और एक गाना रिलीज हो चुका है और अब फिल्म का दुसरा गाना ‘खैरियत’ आने के बाद लोगों को फिल्म के रिलीज होने का बेकरारी से इंतजार है। फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने एक ट्वीट साझा किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘हर तरफ वायरल फैला हुआ है। मौसम की हवा बदली हुई है। इसलिए ईश्वर से सबके ‘खैरियत’ की दुआएं मांग रहा हूं…तो मिलते हैं जल्द ही।’
11 अगस्त को रिलीज होगा ‘गदर 2’
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ के इस गाने के बाद अब लोगों को फिल्म की रिलीज का इंतजार है। आपको बताते चले कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ इसी साल यानी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से होगा। (किशन चौबे)