बॉलीवुड की एक्ट्रेस सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म गैसलाइट का ट्रेलर रिलीज हो गया है, इस फिल्म में सारा अली खान के अलावा बॉलीवुड के मशहूर कलाकार विक्रांत मेसी और चित्रांगदा सिंह भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। जिसमें सारा मिसा का किरदार मे नजर आने वाली हैं। और उसके पिता का खून कर दिया जाता है। ट्रेलर मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। फिल्म को 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।
‘गैसलाइट’ का ट्रेलर
मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर ‘गैसलाइट’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। इसके ‘ट्रेलर में सारा अली खान एक अपाहिज लड़की मिसा के किरदार मे नजर आ रहीं हैं। और उसके पिता का खून कर दिया जाता है। फिल्म के ट्रेलर में बिना पिता के एक अपाहिज लड़की की जिंदगी की परेशानियों को दिखाया गया है। ये ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है फिल्म रोमांचक और शानदार होने वाली है।
मुख्य किरदार
सारा के अलावा एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह सारा की सौतेली मां रेनुका के रोल में हैं, वहीं एक्टर विक्रांत मेसी सारा के पिता के बॉडीगॉर्ड के रोल में नजर आ रहे हैं। ‘
कब रिलीज होगी ‘गैसलाइट’
सारा अली खान, विक्रांत मेसी और चित्रांगदा सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘गैसलाइट’ 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
205