हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया की नई सीरिज जल्द ही आने वाली है। डिम्पल की आपकमिंग सीरिज सास बहू और फ्लेमिंगो का टीजर रिलीज हो गया है। डिम्पल कपाड़िया ने 2021 में आयी पॉलिटिकल सीरीज तांडव से ओटीटी स्पेस में डेब्यू किया था। ये यह एक थ्रिलर सीरीज है, जिसमें डिंपल के अलावा राधिका मदान और ईशा तलवार भी नजर आने वाली हैं।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का टाइटल सॉन्ग के बैक ग्राउंड म्यूजिक में टीजर को लॉन्च किया गया है । डिज्नी प्लस हॉटस्टार में आने वाली इस सीरिज में डिम्पल बिल्कुल अलग अंदाज और तेवरों के साथ लौट रही हैं। सीरिज को होमी अदजानिया ने निर्देशित किया है जबकि मैडॉक ने डॉयरेक्ट किया है।
ये हैं मुख्य किरदार में
सीरीज में डिम्पल कपाड़िया के अलावा राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इनके साथ आशीष शर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल और मोनिका डोगरा भी खास भूमिकाएं निभा रहे हैं। सीरीज को 5 मई 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलाज किया जाएगा।
ये है कहानी
सास बहू और फ्लेमिंगो में ऐसी महिलाओं की कहानी है, जो परम्पराओं को तोड़ते हुए अपने तरीके से समाज में जीना चाहती हैं या जी रहीं हैं। इतना ही नही अपने तीखे तेवर और गोलियों से बात करने वाली इन महिलाओं ने समाज में अपना अलग खौफ बना रखा होता है।