Home » रिलीज के पहले दिन ही रजनीकांत की फिल्म जेलर ने वर्ल्डवाइड कमाए 72 करोड़

रिलीज के पहले दिन ही रजनीकांत की फिल्म जेलर ने वर्ल्डवाइड कमाए 72 करोड़

  • जेलर ने 2023 में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
  • 2023 में अब तक फर्स्ट डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनी जेलर

रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर ने गुरुवार को शानदार ओपनिंग की । फिल्म 10 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई है। sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने भारत में करीब ₹52 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है। वही वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वर्किंग डे पर भी फिल्म ने करीब ₹72 करोड़ कमा लिए हैं।
इसके साथ ही ये फिल्म साल 2023 में ओपनिंग डे पर अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन चुकी है। ये रिकॉर्ड अब तक डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नीयन सेल्वन-2 के नाम था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही करीब ₹32 करोड़ का कलेक्शन किया था। थिएटर्स में जेलर की रिलीज के पहले दिन ही दिनभर 78.62% ऑक्यूपेंसी देखी गई।
दक्षिण भारत में फिल्म को मिला शानदार रिस्पांस
फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु में रिलीज हुई थी। सभी भाषाओं को मिलाकर बात करें तो फिल्म ने भारत में कुल ₹44.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। नेट कलेक्शन में टैक्स और डिस्ट्रीब्यूटर चार्ज शामिल नहीं होता। फिल्म ने सबसे ज्यादा तमिलनाडु में ₹23 करोड़, कर्णाटक में ₹11करोड़, केरल में करीब 5 करोड़, आंध्र प्रदेश में 10 करोड़ और तेलंगाना और बाकी राज्यों से 3 ₹करोड़ का कलेक्शन किया है।
जेलर ने रिलीज के पहले दिन ही तमिलनाडु और केरल में 2023 में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा जेलर कर्नाटक,आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में रिलीज होने वाली पहली तमिल फिल्म है जिसे फर्स्ट डे पर ही इतनी बड़ी ओपनिंग मिली।
US में पहले दिन ही जेलर ने कमाए 11.9 करोड़
ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने US में करीब 11.9 करोड़ कमा लिए हैं। ये आंकड़ा सुपरस्टार विजय की फिल्म वारिसु के कलेक्शन से भी ज्यादा है। वारिसु ने US में कुल 9.43 करोड़ की कमाई की थी।
डायरेक्टर नेल्सन की फिल्म जेलर में रजनीकांत टाइगर मुथुवेल पांडियन के रोल में हैं। टाइगर फिल्म में एक ग्रुप को रोकने की कोशिश करता है जिसका मकसद है जेल में कैद उनके लीडर को किसी भी हालत में जेल से बाहर लेकर आना। फिल्म में रम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, विनायकन, योगी बाबू, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ इत्यादि मुख्य किरदार में हैं।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd