Home » परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के रस्मों की हुई शुरुआत, तस्वीरों में परिणीति के हाथ मे लगी दिखी मेंहदी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के रस्मों की हुई शुरुआत, तस्वीरों में परिणीति के हाथ मे लगी दिखी मेंहदी

  • 23 सितंबर को होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी
  • 19 सितंबर को मेंहदी सेरिमनी से हुई शादी के फंक्शंस कि शुरुआत
  • शादी के जशन के लिए रोशनी से सजा परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का घर

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की जल्द ही शादी के बंधन मे बंधने जा रहे है। शादी के पहले के फंक्शन शूरु हो चुके हैं। यह रॉयल कपल 24 सिंतबर को उदयपुर के होटल लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधेगा।।बताया जा रहा है कि 19 सितंबर को दोपहर 3 बजे दोनो की मेहंदी सेरेमनी शुरू हुई थी। जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे दोनो पूरे परिवार के साथ गुरुद्वारा मे बैठे नजर आ रहे है। इस दौरान दोनो ने पेस्टल कलर की अउटफिट पहन रखी है और परिणीति के हाथ मे मेंहदी लगी हुइ दिख रही हैं। इस फोटो को परिणीति के फैन केल्ब ने शेयर किया है। यह सेरिमनी टाइट सिक्यॉरिटी के बीच रखी गइ थी जिस वजह से फुटेज और वीडियोज का बाहर आना मुश्किल है।


जानें परिणीति और राघव की वेडिंग कब,कहा और क्या-क्या फंक्शन होंगे


परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के लिए उनके आशियाने सज चुके हैं। रिश्तेदार और दोस्त भी पहुंच चुके हैं। मुंबई परिणीति के घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है, वहीं दिल्ली मे राघव चड्ढा के घर को परिणीति के स्वागत के लिए अपने रोशनी में नहला दिया गया है। 24 सितंबर को उदयपुर मे शादी के बंधन में बंधेंगे। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उनकी शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं।

उदयपुर में उनकी कपल की ग्रैंड शादी से पहले कुछ फंकशन दिल्ली में भी होगे जिसके बाद वो 23 सितंबर को उदयपुर रवाना होंगे।वहां पहले एक्ट्रेस की चूड़ा सेरिमनी होगी, इसके अगले दिन यानी 24 सितंबर को दोपहर को दूल्हे राघव चड्ढा की सेहराबंदी की जाएगी। उसी दिन दोपहर 1-2 बजे राघव अपनी दुल्हनिया परिणीति को लाने नाव से बाराप लेकर लीला पैलेस जाएंगे। करीब 3.30 बजे परिणीति और राघव चड्ढा सात फेरे लेंगे और उसी दिन यानी 24 सितंबर को ही रात को 8.30 बजे वेडिंग रिसेप्शन रखा जाएगा। शादी मे परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे। बताया जा रहा है, उदयपुर मे शादी के सारे फंकशन होने के बाद फिर चंडीगढ़ के ताज होटल में दूसरा ग्रैंड रिसेप्शन होगा जिसमे करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे।

(अंजलि रानी)

aam aadmi partyactress pariniti choprabollywood updatepariniti chopraraghav chaddha marraige

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd