- विवादों के बीच अक्षय कुमार फिल्म ‘ओएमजी 2’ का पहला गाना रिलीज
- अक्षय कुमार के साथ बॅालीबुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपठी भी नज़र आएंगे।
बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की बहुत जल्द अपनी आने वाली फिल्म ‘ओएमजी 2’ के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाला हैं। अमित राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय कुमार एक अलग ही रुप में दिखाई दें रहे है, अक्षय कुमार का इस फिल्म में महादेव का किरदार निभाते दिख रहे है। अक्षय कुमार का यह लुक ने दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। यह फिल्म इंसान की आस्था पर आधारित है कि कैसे वह संकट के वक्त में भगवान के पास खिंचा चला आता है और मदद की गुहार लगाता है। जहां ‘ओएमजी’ में नास्तिक कांजीलाल की कहानी बताई गई थी तो वहीं इस बार फिल्म में आस्तिक कांतीशरण मुद्गल की है। ‘ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार के साथ बॅालीबुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपठी भी नज़र आएंगे। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी दोनों को साथ देखकर लोग सोशल मीडिया पर खूब तारिफ कर रहे है। वहीं कुछ लोगों ने इसमें खामियां भी निकालीं। टीजर में अक्षय कुमार के लुक से लेकर उनका अंदाज तक चर्चा में बना हुआ है। हालांकि रिलीज से पहले ही ‘ओएमजी 2’ लगातार विवादों में चल रही है। दरअसल सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 20 कट और ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज के ऑर्डर दिए हैं, जिससे फिल्म के मेकर्स काफी नाखुश हैं। अब इन्हीं सब विवादों के बीच ‘ओएमजी 2’ का नया गाना ‘हर हर महादेव’ रिलीज हुआ है।
अक्षय कुमार तांडव करते नजर आएं
‘ओएमजी 2’ के नए गाने ‘हर हर महादेव’ में एक्टर अक्षय कुमार शिव तांडव करते नजर आ रहे हैं। गाने में अक्षय कुमार अपने जबरदस्त डांस से फैंस के होश उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार लंबी- लंबी जटाएं और माथे पर भस्म लगाकर तांडव कर रहे हैं। इस गाने में अक्षय कुमार शिव की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। ‘ओएमजी 2’ के इस नए गाने को विक्रम मोंट्रोस ने गाया और कंपोज किया है। इस गाने के लिरीक्स शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं। ‘ओएमजी 2’ का यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
11 अगस्त को रिलीज होगी ‘ओएमजी 2’
ओएमजी देखने के बाद अक्षय कुमार के फैंस को ‘ओएमजी 2’ का बेसब्री से इंतजार था। ‘ओएमजी 2’ के टिजर आने के बाद फिल्म के रिलीज डेट का इंतजार है। ‘ओएमजी 2’ 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (किशन चौबे)