by Anupam Tiwari
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की नई रिलीज फिल्म ‘गुंटूर कारम’ सिनेमाघरों मे धूम मचा रही है। इस फिल्म ने पिछले शुक्रवार यानि 12 जनवरी को दर्शको के बीच रिलीज हुई। रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म को फैन्स से बहुत प्यार मिला है। यह एक एक्शन फिल्म है।
महेश बाबू साउथ के एक जाने-माने एक्टर हैं। यह अपने एक्शन और स्टाइल से फैन्स का दिल जीतना बहुत अच्छी तरह जानते हैं।यह एक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म की कहानी का थीम महेश बाबू की पुराने फिल्मों की तरह ही है, लेकिन हर बार की तरह हीं यह उसी किरदार में अलग करते दिखेंगे। इस फिल्म ने अभी तक 83.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जोकि इनके साथ ही रिलीज हुई कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति कि फिल्म मेरी क्रिसमस, हनुमान और तमिल फिल्म अयालान से काफी ज्यादा है। सीधे शब्दो मे कहा जाए तो महेश बाबू की गुंटूर कारम ने इन सबको पछाङ दिया है।
बात करें, पहले दिन से अभी तक के कलेक्शन की तो शुक्रवार को इस फिल्म ने 41.3 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी, दूसरे दिन 13.55 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन ‘गुंटूर कारम’ की कमाई में 3.69 फीसदी का उछाल आया और इसने 14.05 करोड़ का कलेक्शन किया, चौथे दिन यानी पहले मंडे को 14.50 करोड़ की कमाई इसी के साथ इस फिल्म ने कुल कमाई 83.40 करोड़ रुपये की है।
आपको बता दें, यह फिल्म तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है। इस फिल्म मे अभिनेत्री श्रीलीला महेश बाबू के साथ लीड रोल मे दिखेंगी। इनके अलावा मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू, राम्या कृष्णा और जयराम भी अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है।