- एक्ट्रेस ने कहा, रिश्ते में मान और सम्मान जरूरी,उम्र और धर्म मायने नहीं रखता
- करीना ने कहा- एज कहां मायने रखती है। सैफ पहले से कहीं ज्यादा हैंडसम हैं।
अपनी बेहतरीन अदाकारी से लाखों कड़ोरो दिलो पर राज करने वाली खुबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जाने जां’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए वह ओटीटी की दुनिया में दस्तक देने जा रही हैं। करीना कपूर का मानना है कि फिल्मों में अगर दम हो तो वह सिनेमाघरों में चलती हैं। लेकिन, जब लोग घर पर कुछ देखते हैं तो ज्यादा सावधान होते हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपने करियर और इंडस्ट्री में आए बदलावों पर भी अपनी राय रखी।
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने की दिलचस्प बातें मीडिया से साझा की।करीना ने बताया कि जब 2012 में उन्होंने सैफ अली खान से शादी कू तो उन्हें वॉर्निंग दी गई। उनसे कहा गया कि उनका करियर पिछड़ सकता है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं तब प्यार में पागल थी तो सिर्फ यही सोचा कि चलो देखते हैं क्या होगा। मैं आत्मविश्वास से लबरेज थी ऐसे में मुझे पता था कि करने के लिए काफी कुछ है।’
सैफ के साथ इंटरफेथ मैरिज और एज गैप करीना ने की बात
एक्ट्रेस ने कहा, रिश्तों में एक दूसरे के प्रति मान और सम्मान जरूरी है ।उम्र या धर्म मायने नहीं रखता,, खुश हूं कि मैं 10 साल छोटी हूं, सैफ के साथ इंटरफेथ शादी और दोनों के बीच 10 साल के एज गैप पर बात करते हुए करीना बताया की उन्होंने कभी भी दोनों के बीच उम्र के अंतर पर ध्यान नहीं दिया। ना ही उन्हें दोनों के अलग-अलग धर्मों की चिंता थी। करीना ने कहा कि लोग इंटरफेथ रिलेशनशिप के बारे में जरूरत से ज्यादा चर्चा करते हैं। हालांकि, उनपर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
इंटरफेथ मैरिज पर आगे बात करते हुए उन्होने कहा कि लोग एज गैप पर चर्चा करते हैं, जो कि बिल्कुल जरूरी नहीं है। उन्हो‘सैफ और मेरे बीच सबसे जरूरी बात यह है कि हम एक-दूसरे के साथ पसंद करते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस धर्म का पालन करते हैं या फिर उनकी उम्र क्या है।’
सैफ पहले से ज्यादा हैंडसम हैं, वह 53 के नहीं लगते: करीना
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान जब करीना से सवाल किया गया कि वह उन लोगों के बारे में क्या कहना चाहेंगी, जो उन्हें दोनों के बीच एज गैप को लेकर ट्रोल करते हैं? जवाब में करीना ने कहा- एज कहां मायने रखती है। वह पहले से कहीं ज्यादा हैंडसम हैं। मैं खुश हूं कि उनसे 10 साल छोटी हूं, उन्हें(सैफ) इस बात की चिंता होनी चाहिए।करीना ने आगे कहा- ‘ कोई नहीं कहेगा कि वह 53 साल के हो गए हैं। उम्र मायने नहीं रखती, मायने रखता है सम्मान और प्यार। यह सच है कि हम एक-दूसरे का साथ बहुत एंजॉय करते हैं।’ करीना और उनके पति सैफ के बीच 10 साल का ऐज गैप होने के कारण इन्हें काफी ट्रोल किया जाता रहा हैं । वहीं शादी के इतने साल बाद भी इंटरफेथ मैरिज को लेकर यह जोड़ी काफी चर्चा में रही हैं।
(रिंकी कुमारी)