- 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘ड्रीम गर्ल 2’
बॉलीवुड के मशहूर कलाकार आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का लोगों को बहुत बेसब्री से इतजार हैं। ‘ड्रीम गर्ल 2’ के मेकर्स ने आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक शेयर किया है। आयुष्मान खुराना को पूजा के लुक में देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। जिसे देखकर लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। आयुष्मान खुराना ने 25 जुलाई यानी मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। आयुष्मान खुराना ने फिल्म का जो पोस्टर शेयर किया है उसमें आप देख सकते हैं कि वह पूजा के किरदार में हाथ में लिपिस्टिक पकड़कर मिरर में देखते नजर आ रहे हैं। वहीं, मिरर के दूसरी तरफ आयुष्मान खुराना दिखाई दे रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘ये तो सिर्फ पहली झलक है। मिरर में चीजें जितनी दिखाई देती हैं उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत होती हैं।’ आयुष्मान खुराना का फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ से फर्स्ट लुक देखकर फैंस उत्साहित हो गए हैं और कमेंट कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने लोगों को जमकर एंटरटेन किया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा नजर आई थीं। अब फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2′ में अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। फिल्म’ ड्रीम गर्ल’ का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया था और फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का भी डायरेक्शन कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की तरह ही क्या फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी लोगों का उतना ही एंटरटेन करेगी। गौरतलब है कि फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान खुराना ने पूजा नाम की लड़की का किरदार निभाकर लोगों का ध्यान खींचा था और एक बार फिर वह फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में पूजा का रोल करने वाले हैं।
25 अगस्त को रिलीज होगी आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल 2’
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ साल 2019 में आई थी। तब आयुष्मान की फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। अब आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का लोगों को इंतजार हैं। बता दें कि आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज डेट आ चुकी है। 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।