मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम भी हैं। फिल्म के सेट से अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दिशा बाथरोब पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके अलावा जो खास बात रही कि दिशा शूट खत्म होने के बाद अपनी गाड़ी छोड़ ऑटो पर सवार होकर घर निकल गईं।
बाथरोब में नजर आईं दिशा
दिशा पाटनी फिल्म एक विलेन रिटर्न् का मुंबई में ही शूट कर रही हैं। ऐसे में मुंबई के वर्सोवा बीच पर जब दिशा और जॉन शूट कर रहे थे तो कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आईं। तस्वीरों में जहां दिशा बाथरोब में नजर आईं तो वहीं जॉन भी पुलओवर पहने दिखे।
ऑटो पकड़ घर गईं दिशा
शूट खत्म होने के बाद दिशा ऑटो पकड़ कर घर चली गईं। इस दौरान दिशा के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस पीच कलर के शॉर्ट्स और हूडी कैरी किए हुई थीं। साथ ही उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ था। इसके अलावा दिशा काफी सिंपल स्लीपर्स में स्पॉट हुईं। दिशा को काफी कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया। हालांकि ये कोई पहली दफा नहीं है जब दिशा पाटनी ऑटो रिक्शा की सवारी करती दिखाई दी हों बल्कि वो इससे पहले भी ऑटो से सफर करती नजर आ चुकी हैं।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी के साथ ही अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया भी देखने को मिलेंगे। फिल्म 11 फरवरी 2022 को रिलीज होगी। इससे पहले एक विलेन में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख अहम किरदारों में नजर आए थे। फिल्म के साथ ही दर्शकों ने गाने भी खूब पसंद किए थे।