स्वदेश डेस्क (वंदना नायक ) – शोएब और दीपिका कक्कड़ माता-पिता बनने वाले हैं। दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने मां बनने के बारे में फैंस को बताया है । दीपिका अपनी शादी के 4 साल बाद मां बनने जा रही हैं । शोएब और दीपिका ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को सुचना दी कि वे माता पिता बनने वाले हैं। इसी बीच दीपिका के पति ने अपनी वाइफ की पहली प्रेग्नेंसी को लेकर ढेर सारी बातें बताई । उन्होंने बताया कि क्यों इतनी बड़ी खुशी को सब से छिपाकर रखा था । उन्होंने वीडियो के जरिए खुलासा करते हुए कहा पिछले साल दीपिका को मिसकैरेज का दर्द झेला पड़ा था । पिछले साल फरवरी या मार्च के अंत में दीपिका का मिसकैरेज हुआ था । दीपिका 6 हफ्तों की प्रेग्नेंट थीं । ऐसे में एक बेबी खोने का दुख था । इसलिए हम इस बार थोड़ी एहतियात बरत रहे थे । और देरी से प्रेग्नेंसी की सुचना दी ।

जशोएब और दीपिका ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कहा, ‘आभार, खुशी, उत्साह और थोड़ी बहुत घबराहट के साथ हम आप सभी के साथ ये न्यूज शेयर कर रहे हैं। हमारा पहला बच्चा आने वाला है। हम जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।हमारे नन्हे मेहमान के लिए आपकी ढेर सारी दुआओं और प्यार की जरूरत है।’ इस कैप्शन के साथ दीपिका और शोएब ने मॉम और डैड लिखी हुई एक कैप भी पहनी हुई है।