Home » ‘आदिपुरुष’ को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने पर विवाद, नेटफ्लिक्स देगा सिर्फ आधे पैसे

‘आदिपुरुष’ को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने पर विवाद, नेटफ्लिक्स देगा सिर्फ आधे पैसे

  • पहले ही फिल्म थिएटर्स से आए कलेक्शन के मुताबिक फिल्म को 200 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ रहा हैं।
    प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की मुश्किले कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। प्रभास की फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ होने में भी दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है। पहले ही फिल्म थिएटर्स से आए कलेक्शन के मुताबिक फिल्म को 200 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ रहा हैं। ओम राउत की निर्देशित इस फिल्म को नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ रुपए में खरीदी थी। लेकिन ‘आदिपुरुष’ की सिनेमाघरों में बेकार प्रदर्शन से नेटफ्लिक्स इतना रकम देने से इनकार कर दिया है। आदिपुरुष फिल्म ने अब तक देशभर से 286 करोड़ रुपए की कमाई हैं। वहीं ‘आदिपुरुष’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 392.48 करोड़ रुपए पहुंचा है। फिल्म का बजट 500 से 600 करोड़ रुपए के बीच बताया जा रहा था। अब ऐसा लगता है कि आदिपुरुष को ओटीटी पर भी आने में संघर्ष करना पढ़ेगा। आदिपुरुष को पहले ही 200 करोड़ के नुकसान का सामना करना पढ़ रहा है। इस फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सैनन, सनी सिंह और देवदत्त नागे जैसे एक्टर्स ने काम किया है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म को जितने में खरीदने को कहा था अब वह नहीं खरीद रही है। रिलीज़ से पहले 250 करोड़ रुपए में खरीदी थी। मगर मेकर्स ने जितनी बताई थी, ‘आदिपुरुष’ उतना नहीं कमा पाई। इसलिए नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स की कीमत कम कर दी है। अब वो मेकर्स को डील से आधे से थोड़े ज़्यादा पैसा दे रही है। यानी 125 से 150 करोड़ रुपए के बीच देगी। अगर ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स उस रकम पर फिल्म देने को तैयार हैं, तब तो पिक्चर नेटफ्लिक्स पर आएगी। वरना वहां भी इसका मामला लटक जाएगा। ओम राउत डायरेक्टेड इस फिल्म ने अब तक देशभर से 286 करोड़ रुपए कलेक्ट किए हैं. वहीं ‘आदिपुरुष’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 392.48 करोड़ रुपए पहुंचा है. फिल्म का बजट 500 से 600 करोड़ रुपए के बीच बताया जा रहा था.में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सैनन, सनी सिंह और देवदत्त नागे जैसे एक्टर्स ने काम किया है.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd