by Anupam Tiwari
अयोध्या मे 22 जनवरी को रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होने वाली है। इस शुभ अवसर पर खेल और बॅालिवुड जगत के बङी हस्तियों को न्योता मिला है। उसमे अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। लेकिन इस वबीच खबर आ रही है कि बॅालिवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अयोध्या मे अपनी जमीन खरीदी है। राम मंदिर के उत्साह जनक मौके पर बिग बी ने अपना जमीन अयोध्या नगरी मे खरीदकर उन्होंने अपने फैन्स का दिल एक बार फिर जीत लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्लॉट उन्होंने मुंबई के एक कंपनी ‘द हाउस डेवलपर ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ के जरिए खरीदा है। इस प्लॉट की कीमत 14.5 करोड़ रुपए है और लगभग यह 10000 वर्गफुट मे है। डेवलपर कंपनी ने अमिताभ बच्चन के प्लॉट खरीदने को एक माईलस्टोन बताया है।
‘द हाउस डेवलपर ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के डायरेक्टर अभिनंदन लोढ़ा ने बताया कि द सरयू एन्क्लेव राम मंदिर से लगभग 15 मिनट की दूरी पर और अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 30 मिनट की दूरी पर स्थित है। उन्होंने कहा, “हमारी अयोध्या परियोजना में उनका निवेश शहर की आर्थिक क्षमता में विश्वास और इसकी आध्यात्मिक विरासत के प्रति गहरी सराहना को दर्शाता है।” उन्होंने आगे कहा कि बिग बी का सहयोग इस प्रोजेक्ट को अयोध्या के वैश्विक आध्यात्मिक महत्व के प्रतीक में बदल देगा।