- भोपालियों के लिए ख़ुशी का पल
- प्रोमो में राहुल की तारीफ करते हुए नजर आएं बच्चन जी
सभी भोपालवासियों के लिए गर्व के क्षण में, शहर के राहुल नेमा लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की हॉट सीट पर महान बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। शुक्रवार और शनिवार को प्रसारित होने वाले शो के प्रोमो में बैंक मैनेजर राहुल नेमा को देखा जा सकता है। राहुल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाहपुरा शाखा में सहायक प्रबंधक हैं और उनकी ऊंचाई 3 फीट से भी कम है। प्रोमो में अभिनेता अमिताभ बच्चन भी 31 वर्षीय राहुल की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। बच्चन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि शो में राहुल का होना सौभाग्य की बात है।
केबीसी की हॉट सीट पर बैठे राहुल को यह कहते हुए देखा जा सकता है, “डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इसी तरह राहुल को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।’
प्रोमो में अमिताभ बच्चन और राहुल के साथी राहुल की तारीफ कर रहे हैं। कम हाइट की वजह से राहुल के रिश्तेदार उन्हें गोद में उठाए नजर आ रहे हैं। राहुल ने टीवी शो के दौरान 360 फ्रैक्चर होने का भी जिक्र किया है। राहुल के पिता भी सरकारी नौकरी में हैं। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।
वह आगे कहते हैं, ”मैंने हार नहीं मानी है, मैं बस चलता जा रहा हूं।”