स्वदेश डेस्क ( विशाखा धारे ) – हाल ही में भारत के बेहतरीन पॉडकास्ट को सम्मानित करने के लिए गोल्डन माइक अवार्ड्स का आयोजन किया गया था, जिसमें भारत के सबसे बेहतरीन पॉडकास्ट को सम्मानित किया गया । जिसमें स्पॉटिफाई ओरिजिनल पॉडकास्ट ‘भास्कर बोस’ को सर्वश्रेष्ठ फिक्शन पॉडकास्ट अवार्ड से नवाजा गया ।वहीं आपको बता दे कि ‘भास्कर बोस’ पिछले दो सालों से स्पॉटिफाई ओरिजिनल पर उनकें सात सीजन में 80 से अधिक मामलों पर 100 से ज्यादा एपिसोड आ चुके हैं।

जहां दर्शक भी शो और इसके किरदारों के प्रति अपने प्यार का इजहार करने से पीछे नहीं हटे । आपको बता दें कि भास्कर बोस अब तक भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाले जासूसी ऑडियो फिक्शन पॉडकास्ट में से एक है। यह लगातार सुची में टॉप पर रहने में कामयाब रहे है। ‘भास्कर बोस’ का निर्माण अभिनेता-निर्देशक और रेडियो दिग्गज मंत्रा के नेतृत्व में प्रीमियर ऑडियो प्रोडक्शन हाउस MnM टॉकीज द्वारा किया गया है। और यह एकमात्र फिक्शन शो हैं