111
- टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में कई दिलचस्प ट्विस्ट आने वाले हैं।
- अनुज कपाड़िया की वजह से अनुपमा को गुरु मां का गुस्सा झेलना पड़ेगा।
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के इस महासप्ताह में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया की वजह से गुरु मां मालती देवी अनुपमा पर नाराज होंगी। अपनी मां के समझाने के बाद अनुपमा शाह परिवार के कामों के संभालने नहीं जाएगी और अनुज कपाड़िया से भी मिलने आने से इनकार कर देगी। अनुपमा पूरे कॉन्फिडेंस के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचेगी और वहां पर इतने सारे मीडिया को देखकर हैरान रह जाएगी।
अनुपमा देगी मीडिया के सवालों का जवाब
पहले तो अनुपमा घबरा जाएगी, लेकिन फिर वह खुद को संभालेगी और मीडिया वालों के सवालों का जवाब देगी। अनुपमा से जब पूछा जाएगा कि उसे इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभाल कर कैसा लग रहा है? तो वह कहेगी कि मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे मैं फिर एक बार मां बन गई हूं। अनुपमा का यह जवाब सुनकर गुरु मां हैरान रह जाएंगी और हैरत भरी नजरों से अनुपमा को देखेंगी।
अनुज को देख भड़क उठेंगी गुरु मां
मगर अनुपमा जब अपना जवाब पूरा करेगी तो गुरु मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। लेकिन दर्शकों को नहीं पता है कि गुरु मां की यह खुशी बस कुछ ही पल की होगी। क्योंकि जब गुरु मां मालती देवी और अनुपमा मंच पर परफॉर्म करेंगे तभी वहां पर अनुज कपाड़िया की एंट्री होगी। वहां पर अनुज कपाड़िया को देखकर गुरु मां हैरान रह जाएंगी।
अनुज बनेगा अनुपमा की राह का रोड़ा
असल में गुरु मां नहीं चाहती हैं कि अनुज कपाड़िया बार-बार अनुपमा के पीछे आए। वह चाहती हैं कि अनुपमा अपने काम और अपने करियर पर फोकस करे। वह पहले भी अनुपमा को यह हिंट दे चुकी हैं कि अनुज कपाड़िया उसकी ग्रोथ की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बनेगा। वही प्यार जिसने अनुपमा का हमेशा साथ दिया, वही अब उसकी राह में रोड़ा बनने वाला है।