देश के जाने माने रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमेन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने बीतें साल 19 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से सगाई की थी। कपल ने सगाई का आयोजन अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया में किया था, जिसमें बॉलीवुड के सितारों ने भी शिरकत की थी। जिसके बाद इन दोनों की शादी का इंतजार था और अब उनके प्री-वेडिंग फंक्शन का कार्ड सामने आ गया है।
जानकारी के मुताबिक, पूरे 3 दिन तक इस शादी का जश्न चलता रहेगा। वायरल कार्ड में देखने को मिल रहा है कि अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में रखे गए हैं। इस साल 1, 2 और 3 मार्च को यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जामनगर में इस कपल की शादी की रस्में पूरी होंगी।। लेकिन अभी तक अनंत और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड की वेडिंग डेट रिवील नहीं हुई है।