- रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे
- KGF स्टार यश के कई लुक टेस्ट भी मेकर्स ने लिए
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर नितेश तिवारी ने प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष की असफलता के बाद अब रामायण बनाने का फैसला किया है। काफी समय से .खबरें आ रही थी नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म में आलिया भट्ट सीता की भूमिका में नजर आएंगी वहीं रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे ।नए अपडेट के मुताबिक आलिया अब इस मूवी का हिस्सा नहीं हैं और वो सीता का किरदार नहीं निभाएंगी ।
सीता के रोल में नहीं दिखेंगी आलिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया फिल्म से बाहर हो गई हैं मेकर्स का मानना ये है कि आलिया भट्ट सीता के किरदार के लिए फिट नहीं हैं,और फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए उन्हे कास्टिंग का ख्याल रखना है हालांकि रणबीर कपूर फिल्म में राम का रोल निभाने वाले हैं। लेकिन आलिया भट्ट को यह रोल नहीं दिया जा रहा है। कास्ट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं वहीं कुछ रिपोर्ट्स यह भी बता रहे है कि मेकर्स जल्द से जल्द फिल्म पर काम शुरू करना चाहते हैं। लेकिन डेट्स इशू होने की वजह और आलिया के बिजी शेड्यूल के कारण वह इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गई हैं। लेकिन कास्टिंग को लेकर मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।माना जा रहा हैं कि मेकर्स फिल्म में सीता कास्ट के लिए एक नया चेहरा तलाश रहे है।
KGF स्टार यश के कई लुक टेस्ट भी मेकर्स ने लिए
मवीं में आलिया और रणबीर के अलावा KGF स्टार यश का नाम भी जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यश फिल्म में रावण का किरदार में नजर आ सकते हैं । इसके लिए यश के कई लुक टेस्ट भी मेकर्स ने लिए हैं, अभी उनका लुक फाइनल होना बाकी है। बता दें कि अभी तक यश को इस रोल के लिए फाइनल नहीं किया गया है। खबरें यह भी हैं की यश फिल्म का हिस्सा नहीं है।
नितेश ने फिल्म को लेकर की थी बात
जुलाई में बवाल के प्रमोशन के दौरान, जब डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अपकमिंग फिल्म की कास्ट को लेकर सवाल किया गया था, तब उन्होंने रणबीर, आलिया और यश को कास्ट करने की न तो पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि बहुत जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट की जाएगी।