ओ माई गॉड का दूसरा भाग कब आएगा इसकी घोषणा हो चुकी है। अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया में पोस्ट करके बताया कि फिल्म ओएमजी 11 अगस्त को रिलीज होगी। गौरतलब है कि ओएमजी फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी जिसमें अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
अक्षय कुमार, यामी गौतम ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- आ रहे हैं हम, आईएगा आप भी। 11 अगस्त को थिएटर्स में OMG 2! फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार शिव के रूप में दिखाई दे रहे हैं। शिव के हाथ में डमरू है और उनकी जटाएं खुली हुई हैं।
वहीं फिल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है- डेट लॉक हो चुकी है। OMG 2 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।
एक ही दिन रिलीज होगी गदर 2 और ओएमजी 2 व ‘एनिमल’
आपको बता दें अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और सनी देओल की गदर 2 दोनों ही फिल्म एक ही दिन रिलीज हो रहीं है। अब देखना ये है कि कौन सी फिल्म कितनी कमाई कर पाती है। वहीं इन दोनों के अलावा रणवीर कपूर की एनिमल भी इसी दिन रिलीज होने जा रही है।
ये है ओएमजी 2 की पूरी टीम
इस फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया है। जिसमें अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम, अरुण गोविल और अभिनय राज सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो कि भारतीय शिक्षा की कमियों को उजागर करती है।
135