- सात साल डेट करने के बाद विक्रांत औऱ शीतल ने बीते साल 2022 में की थी शादी
- वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के शूटिंग के दौरान हुई थी दोनों
‘मिर्जापुर’ और ‘द क्रिमिनल जस्टिस’ से सबके दिलों में अपनी पहचान स्थापित करने वाले विक्रांत मैसी जल्द ही पिता बनने वाले हैं। खब़रो से मिली जानकारी के अनुसार एक्टर की पत्नी और एक्ट्रेस शीतल ठाकुर प्रेग्नेंट हैं। एक-दूसरे को सात साल डेट करने के बाद विक्रांत औऱ शीतल बीते साल 2022 में शादी की थी। विक्रांत और शीतल की मुलाकात अल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के शूटिंग के दौरान हुई थी।
पहले बच्चे को लेकर एक्साइटेड हैं विक्रांत-शीतल
माडिय रिपोर्ट के मुताबिक विक्रांत मैसी से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि ये कपल माता पिता बनने वाले है और अपने पहले होने वाले बच्चे को लेकर बेहद खुश और एक्साइटेड हैं। लेकिन , अभी तक कपल ने प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट नहीं किया है। विक्रांत अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं। साल 2019 में विक्रांत-शीतल ने सगाई की थी।
मैरिड लाइफ के बारे में विक्रांत ने की थी बात
पिछले साल इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने अपनी शादी के बाद की जिंदगी के बारे में बात की थी। एक्टर ने बताया था कि उनकी शादीशुदा जिंदगी बेहद खूबसूरत चल रही है।उन्होंने कहा था- ‘शादी के बाद कई चीजें अलग हो गई हैं, लेकिन मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी की है और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता। जिंदगी में सब कुछ बहुत अच्छा है, मैं इसके लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं।
आपको बता कि विक्रांत जल्द ही विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’, आदित्य निंबालकर की ‘सेक्टर 36’, तापसी पन्नू की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ और देवांग भावसार की ‘ब्लैकआउट’ में नजर आएंगे। (रिंकी कुमारी)