भोपाल। विधानसभा चुनाव को लेकर जीआरपी और आरपीएफ द्वारा रेलवे स्टेशनों और आसपास के इलाकों में मादक पदार्थ, अवैध शराब और सोने-चांदी जैसे अन्य कीमती धातुओं के परिवहन को लेकर चैकिंग की जा रही है। इसी चैकिंग के दौरान जीआरपी ने बुधवार सुबह भोपाल रेलवे स्टेशन स्थित पुराने ओवर ब्रिज पर एक ज्वैलर्स से 33.32 किलोग्राम चांदी जब्त की है। बताया जाता है कि चांदी के यह आभूषण करधोनी और पायलों को भोपाल से विदिशा ले जाया जा रहा था। दस्तावेज नहीं होने के कारण जीआरपी ने उक्त चांदी जब्त कर आयकर विभाग और चुनाव आयोग को सूचना दी है। जब्त हुई चांदी की कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है।
जीआरपी थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी रेल हितेश चौधरी ने सघन चैकिंग के निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों को पालन में जीआरपी और आरपीएफ द्वारा बुधवार सुबह रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही थी। इसी बीच पुराने फुट ओवर ब्रिज पर एक व्यक्ति ट्राली और पिट्ठू बैग लिए दिखा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सिद्धार्थ शर्मा (41) निवासी वर्धमान ग्रीनपार्क कालोनी अशोका गार्डन बताया। बैगों के बारे में पूछताछ करने पर उसने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया तो उसे थाने लाया गया।
यहां बैग खोलकर देखे गए तो उनके भीतर बड़ी मात्रा में चांती की पायलें और करधोनी रखी मिली। जांच-पड़ताल के बाद वजन कराने पर कुल 33.32 किलोग्राम चांदी मिली। सिद्धार्थ से आभूषणों को लेकर वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह नहीं दिखा पाए। इस पर आयकर विभाग को सूचना देते हुए उक्त चांदी जब्त कर ली गई। चांदी जब्त होने की सूचना चुनाव आयोग को भी दी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि सिद्धार्थ ज्वैलर्स का काम करता है और उक्त आभूषणों को वह विदिशा लेकर जा रहा था, जहां उसे अन्य दुकानदारों को सप्लाई करना था।
उक्त माल जब्त करने में थाना प्रभारी जहीर खान के साथ ही एएसआई बीएस चंदेल, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, संजय धाकड़, राजेश शर्मा, आरपीएफ भोपाल से आरक्षक शमशेर सिंह और मनीष पुनिया की सराहनीय भूमिका रही।
More than 33 kg of silver being taken from Bhopal to Vidisha caught, value estimated at more than Rs 15 lakh.