Home » प्रियंका गांधी की घोषणाओं पर बोले मुख्यमंत्री- कांग्रेस की योजना जनता को कन्फ्यूज कर वोट लेने की

प्रियंका गांधी की घोषणाओं पर बोले मुख्यमंत्री- कांग्रेस की योजना जनता को कन्फ्यूज कर वोट लेने की

मंडला में प्रियंका गांधी ने छात्रों को पांच सौ, एक हजार और पंद्रह सौ रुपए देने की घोषणा की थी

भोपाल। गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा प्रदेश के मंडला में आयोजित जनसभा में पढ़ो-पढ़ाओ योजना लागू करने और कक्षा आठवीं तक के छात्रों को पांच सौ रुपए, दसवीं तक के बच्चों को एक हजार और ग्यारहवीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को पंद्रह सौ रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जोरदार पलटवार किया है। शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गांधी परिवार ने सभी को ठगा लेकिन, कमलनाथ गांधी परिवार को ही ठग रहे हैं।

कल जिस तरह से प्रियंका गांधी से से घोषणा करवाई गई मैंने वह वीडियो देखा है। कई घोषणाएं करके बैठ गईं और बोलीं एक और कर दो, पता नहीं बोलने के पहले उन्होंने पढ़ा या, नहीं पढ़ा। मैडम बोलती हैं कि अभी-अभी एक और घोषणा मुझे बताई है कक्षा 1 से 12वीं तक बच्चों की स्कूल की शिक्षा नि:शुल्क होगी। और फिर भाषण शुरू हो गया फिर कमलनाथ फिर प्रियंका जी को टोक रहे हैं और करेक्शन करा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  चंद्रयान-3 को लेकर इसरो की एक और बड़ी उपलब्धि, प्रोपल्शन मॉड्यूल ने सफलतापूर्वक पूरा किया अपना मिशन

तो प्रियंका जी कहती हैं आप ही बोलिए तो वह कहते हैं कि नहीं आप ही बोलिए और फिर वह दोबारा पढ़ती है एक से आठवीं तक 500 देंगे 9 में से दसवीं तक 1000 देंगे, 10 से 12 वीं तक 15 सौ हर साल देंगे। फिर सुरजेवाला जी जाते हैं और कहते हैं हर साल नहीं, हर महीना। फिर मैडम कहती हैं कि इसमें लिखा तो हर साल है।

वोट के लिए झूठ बुलवा रही कांग्रेस

मुख्यमंत्री ने कहा आप कल्पना कर सकते हैं कि वे पहले कुछ लिखते हैं। वह पढऩे को कुछ और कहते हैं। कितने गंभीर हैं वो कि इससे काम नहीं चलेगा। हर साल नहीं तो हर महीने पर आ जाओ। ना लेना है ना देना है। अपने बाप का क्या जाता है हर महीने बोलो। वोट के लिए इस तरह से झूठ बुलवाना पहले भी राहुल बाबा से कहलवा दिया था कि 10 दिन में कर्ज माफ करेंगे नहीं तो 11 वें दिन मुख्यमंत्री बदल देंगे।

ये भी पढ़ें:  हमास के खात्मे के लिए इजरायल ने बनाया बवंडर प्लान, पानी से लिखेगा 'मौत की कहानी'

राहुल कह गए थे घोषणा उतनी करना, जितनी पूरी कर सको

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेचारे राहुल गांधी तो कह कर गए। देखना, जितनी पूरी कर सकें उतनी ही करना। लेकिन जबरदस्ती घोषणाएं करवा रहे हैं। कि आप तो पढ़ दो। वैसे भी लेना-देना तो है नहीं। ये कांग्रेस की कंफ्यूज करो और वोट लो स्कीम है। कांग्रेस का पुराना वचन पत्र देख लीजिए। इसमें वचन तो कई दिए थे लेकिन उन्होंने कहा था शालेय स्तर के बच्चों को गणवेश, पाठ्यपुस्तक अन्य पठन की उच्च कोटि की सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। यह कहकर जो मामा लैपटॉप दे रहा था वह भी बंद कर दिया। साइकिल देना बंद कर दी। मेधावी विद्यार्थी योजना उन्होंने ठंडे बस्ते में डाल दी। बच्चों की फीस तक नहीं भरवाई।

ये भी पढ़ें:  वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे करीब 2 दर्जन बीजेपी विधायक, सियासी पारा गरमाया

केंद्र सरकार दे रही थी तो कमलनाथ गरीबों के घर लौटा दिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो घर भेजे वह घर गरीबों के मकान लिए ही नहीं। कह दिया वापस ले जाओ। स्टेट का जो 40 फीसदी शेयर देना होता है वह पैसा नहीं दिया। ये मोदी जी के मकान छीनने वाले, बच्चों के लैपटॉप और साइकिल छीनने वाले, बच्चों की फीस छीनने वाले। फिर ठगने आ गए। और ठगने के पहले ये तय नहीं कर पाते कि एक महीने का कहना है या साल का कहना है। यह कांग्रेस का झूठा है। लगातार झूठ बुला रही है राहुल गांधी से, प्रियंका गांधी से, लेकिन यह पब्लिक है सब जानती है।

Chief Minister said on Priyanka Gandhi’s announcements – Congress plans to get votes by confusing the public.


Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd