भूमिपूजन व लोकार्पण का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम आयोजित
मुख्यमंत्री एक दिन में ही 14 हजार प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास कर रचा इतिहास
राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन में हुआ प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम
भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने जा रही है। चुनाव की आचार संहिता लगने में चंद घंटे बचे हैं। इसी बीच प्रदेश के 14 हजार परियोजनाओं, विकास कार्यों का एक साथ भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शुक्रवार दोपहर राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन में 53 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। विधानसभा चुनाव की तारीखों का दो दिनों के भीतर ऐलान हो सकता है।
चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले मप्र सरकार आज प्रदेश भर में निर्माण कार्यों और प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन, लोकार्पण करने जा रही है। भोपाल में ही आज दो स्थानों पर भूमिपूजन, लोकार्पण के कार्यक्रम रखे गए हैं। इन दोनों कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हो रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि एक ही दिन में 53 हजार करोड़ के 14 हजार से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इनमें 12 हजार से ज्यादा लोकार्पण है और 2 हजार निर्माण कार्यों के भूमिपूजन किए जाएंगे।
गुफा मंदिर में होगा भोपाल का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में संत भवन का भूमि पूजन करेंगे। इस कार्यक्रम में 556.01 करोड़ की लागत से भोपाल विकास प्राधिकरण के 6 प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन किया जाएगा।
- मिसरोद से बर्रई होते हुए बगली सड़क निर्माण
- रक्षा विहार फेस 3 नगर विकास योजना
- एयरोसिटी चरण दो नगर विकास योजना
- एयरोसिटी फेस 1 में 43 एमआईजी, 61 एलआईजी डुप्लेक्स भवन और 96 मल्टी यूनिट प्रकोष्ठों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन
- सीएम राइज स्कूल परियोजना के तहत भोपाल के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बर्रई भवन निर्माण का भूमिपूजन
- सीएम राइज स्कूल प्रोजेक्ट के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करोंद के भवन का भूमिपूजन।
- महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी गैस सिलेंडर की राशि
प्रदेश के अधिकांश जिलों में वर्चुअल कार्यक्रम
आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले भोपाल के रविंद्र भवन में प्रदेश व्यापी लोकार्पण, भूमि पूजन का मेगा इवेंट किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के सभी बाकी बचे लोकार्पण भूमि पूजन का कार्यक्रम किया जा रहा है। प्रदेश भर के अलग-अलग स्थान पर इस लोकार्पण भूमि पूजन के कार्यक्रम में मंत्री, विधायक, सांसद सहित तमाम अधिकारी जुड़े हुए हैं।
Before the code of conduct, the state got a gift of development works worth Rs 53 thousand crores..