बुजुर्ग दरिंदे को दादा कहती थी पीडि़ता, आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। बिलखिरिया इलाके में वृद्ध द्वारा किशोरी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। 15 साल की नाबालिग जिस वृद्ध को दादा कहती थी उसी दादा ने पांच महीने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसने पांच बार और ज्यादती की। किशोरी जब गर्भवती हो गई तब उसके परिजनों को पता चला। कल इस मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करने के आरोपी को गिर तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी बिलखिरिया इलाके में रहती है। उसने तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की है। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं। कल नाबालिग की तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने बताया कि नाबालिग चार महीने की गर्भवती है। इसके बाद परिजनों ने नाबालिग से पूछा तो उसने पूरी बात बताई। कल मामल की शिकायत पुलिस को कर दी गई।
शिकायत में बताया गया कि पांच महीने पहले मई के महीने में एक दिन जब नाबालिग के माता-पिता मजदूरी करने के लिए चले गए थे। उस समय नाबालिग अपने छोटे भाई-बहनों के साथ घर में अकेली थी। इसी दौरान इलाके में रहना वाला 60 साल का वृद्ध मथुराप्रसाद उसके घर में आ गया। डरा-धमकाकर उसने नाबालिग के साथ ज्यादती की। किशोरी ने जब चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।
ज्यादती करने के बाद आरोपी ने नाबालिग को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ भी बताया तो वह जान से मार देगा। नाबालिग डर गई इसलिए उसने किसी को कुछ नहीं बताया। उसकी इसी चुप्पी का फायदा उठाते हुए वृद्ध पांच बार और दोपहर के समय नाबालिग के घर पहुंचता तथा उसके साथ ज्यादती करता। शिकायत पर कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने मथुराप्रसाद के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।
60 year old man raped a girl by stuffing a cloth in her mouth, revealed that she was pregnant.