157
- इस दौरान देशभर में करीब 26794 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है।
- एक्सयूवी 400 की बीती तिमाही में कुल 2234 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
देश में लगातार इलेक्ट्रिक कारों की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। कई कंपनियों की ओर से नयी इलेक्ट्रिक कारों को पेश भी किया जा रहा है। हम इस समाचार में आपको बता रहे हैं कि वर्ष की दूसरी तिमाही में किस कंपनी की ओर से किस इलेक्ट्रिक कार की कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है। कितनी हुई बिक्री साल की दूसरी तिमाही में भी इलेक्ट्रिक कारों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान देशभर में करीब 26794 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है। इसमें सात कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें शामिल रही हैं।
टाटा की हुई सबसे अधिक बिक्री
देश की प्रमुख कार निर्माता टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों की सबसे अधिक मांग रही। कंपनी की टियागो, नेक्सन और टिगोर इलेक्ट्रिक कारों को सबसे अधिक पसंद किया गया। टियागो की 10695 यूनिट्स, नेक्सन की 5072 यूनिट्स और टिगोर की 3257 यूनिट्स की बिक्री दूसरी तिमाही में हुई। महिंद्रा की ओर से पेश की जाने वाली इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी की मांग रही। महिंद्रा एक्सयूवी 400 की बीती तिमाही में कुल 2234 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में इस एसयूवी ने अपनी पोजिशन नंबर-4 पर बनाई। एमजी कॉमेट ब्रिटिश कार निर्माता एमजी की ओर से कुछ समय पहले लॉन्च की गई कॉमेट इलेक्ट्रिक कार को भी राष्ट्र में काफी पसंद किया जा रहा है। बीती तिमाही के दौरान इस कार की कुल 1914 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके बाद कंपनी की एक और इलेक्ट्रिक वाहन जेडएस की 1747 यूनिट्स की बिक्री हुई है।