Home » टाटा मोटर्स, 2024 तक लाएगी 4 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, जाने क्या मिलेंगे फीचर

टाटा मोटर्स, 2024 तक लाएगी 4 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, जाने क्या मिलेंगे फीचर

  • बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए कंपनी ने 2024 की शुरुआत तक 4 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की योजना बनाई है।
    नई दिल्ली |
    टाटा मोटर्स वर्तमान में 80 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ देश में इलेक्ट्रिक यात्री वाहन खंड में अग्रणी है। कंपनी फिलहाल टियागो, टिगोर और नेक्सॉन एसयूवी जैसी इलेक्ट्रिक कारें बेचती है। बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए कंपनी ने 2024 की शुरुआत तक 4 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की योजना बनाई है। फिलहाल कंपनी अपनी कुछ नई इलेक्ट्रिक कारों की टेस्टिंग कर रही है।
    नई टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक
    यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सितंबर 2023 तक लॉन्च की जाएगी। इसका मौजूदा मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। नया मॉडल कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित डिजाइन के साथ आएगा। इसमें नया डायमंड कट फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, नए अलॉय व्हील, एलईडी लाइट बार के साथ अपडेटेड टेल-लैंप और नया टेलगेट मिलेगा। इसमें फ्लैट-बॉटम, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नया 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा। इसमें मौजूदा मॉडल के समान 30.2kWh और 40.5kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो क्रमशः 312 किमी और 453 किमी की रेंज प्रदान करता है।
    टाटा हैरियर ईवी
    टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था, जिसे इस साल के अंत से पहले लॉन्च किया जा सकता है। इसे GEN 2 (SIGMA) प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। इसमें नई ब्लैक-ऑफ ग्रिल, अपडेटेड बम्पर, नई एलईडी लाइट बार और कोणीय क्रीज के साथ स्प्लिट हेडलैंप मिलेंगे। इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग क्षमता वाला AWD सिस्टम मिलेगा। इसमें 400-500 किलोमीटर की रेंज मिलने की उम्मीद है।
    टाटा पंच ईवी
    कंपनी पंच ईवी की टेस्टिंग कर रही है। इसका डिज़ाइन मूल ICE मॉडल जैसा ही होगा। हालांकि इसमें कुछ ईवी-विशिष्ट डिज़ाइन तत्व शामिल किए जाएंगे। इसमें ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 360-डिग्री कैमरा भी मिल सकता है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रोटरी ड्राइव सेलेक्टर भी मिलेगा। इसमें 24kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जो Tiago EV में भी उपलब्ध है। इसमें करीब 300 किलोमीटर की रेंज मिलने की उम्मीद है। इसका मुकाबला Citroen eC3 से होगा।
    टाटा कर्व ईवी
    टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में कर्व एसयूवी कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया। नया मॉडल इलेक्ट्रिक के साथ-साथ पेट्रोल/डीजल इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा। इसमें 400 किमी से ज्यादा की रेंज मिलेगी, जिसके लिए इसमें 40kWh का बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है। इसका मुकाबला MG ZS EV और Hyundai Kona Electric से हो सकता है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd