Home » टाटा मोटर्स क्यू1 परिणाम आये: सेंसेक्स और निफ़्टी में उतार चढ़ाओ

टाटा मोटर्स क्यू1 परिणाम आये: सेंसेक्स और निफ़्टी में उतार चढ़ाओ

  • टाटा मोटर्स के शेयर्स में 2.50% की तेजी
  • सेंसेक्स करीब 300 अंक चढ़ा और निफ़्टी करीब 70 अंकों की तेजी

भोपाल: आज बुधवार यानि 26 जुलाई को मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार में तेज़ी दिखाई दे रही है। सेंसेक्स करीब 300 अंक ऊपर 66,650 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में करीब 70 अंकों की बढ़त है। निफ़्टी 19,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट है। एन.एस.ई. पर ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा 0.80% की बढ़त ऑटो इंडेक्स में है। एफ.एम.सी.जी. भी 0.60 फीसदी चढ़ा है। वहीं निफ्टी मीडिया में 0.10% की गिरावट है।
यथार्थ हॉस्पिटल का आई.पी.ओ. आज खुल गया है
यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड का आई.पी.ओ. आज पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। खुदरा निवेशक इस आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के लिए 28 जून तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 7 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बी.एस.ई.) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) पर सूचीबद्ध होंगे। कंपनी 490 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, इस आईपीओ के जरिए।
नतीजों के बाद टाटा मोटर्स 2.50% चढ़ा
टाटा मोटर्स के नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में 2.50% की बढ़त देखने को मिल रही है। कंपनी पहली तिमाही में घाटे से मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में 3,202 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। एक साल पहले क्यू1एफवाई23 में कंपनी को 5,007 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जून तिमाही में टाटा मोटर्स का शुद्ध मुनाफा 3203 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 5,006.60 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी के मुनाफे का मुख्य कारण यात्री वाहन कारोबार के मार्जिन में बढ़ोतरी और उसकी लग्जरी कार इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की मजबूत बिक्री रही। इस दौरान टाटा मोटर्स का आयसाल दर साल आधार पर 42 फीसद बढ़ गया है। जून तिमह में संघटन का आय 1.02 लाख करोड़ रुपये था। पिछले साल संघटन का आय 71934 . 66 करोड़ रुपये था। टाटा मोटर्स के नतीजे 25 जुलाई जो शेयर मार्टेक बंद होने के बाद आये हैं ।
कल सेंसेक्स और निफ़्टी का हाल कैसा था?
कल यानी मंगलवार 25 जुलाई 2023 को शेयर बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 29 अंक गिरकर 66,355 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी महज 8 अंकों की बढ़त के साथ 19,680 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही। (आशियान खान)

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd