99
- सेंसेक्स पर आज टाटा मोटर्स, इन्फोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में एक फीसदी से ज्यादा की टूट देखने को मिली.
नई दिल्लीः आईटी सेक्टर में बिकवाली की वजह से आज घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 223.94 अंक यानी 0.34 फीसदी की टूट के साथ 65,393.90 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 55.10 यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 19,384.30 अंक के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी पर ओएनजीसी का शेयर सबसे ज्यादा टूट के साथ बंद हुआ.
सेंसेक्स पर ये शेयर लुढ़के
आज टाटा मोटर्स, इन्फोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में एक फीसदी से ज्यादा की टूट देखने को मिली. इसी प्रकार एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक, पावरग्रिड, मारुति और एचडीएफसी के शेयर 0.50 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए. इनके अलावा टाटा स्टील, भारती एयरटेल, टीसीएस, एक्सिस बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयल लाल निशान के साथ क्लोज हुए.
इन शेयरों में दिखी तेजी
सेंसेक्स पर कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, टाइटन और एसबीआई के शेयर उछाल के साथ क्लोज हुए.
सेक्टोरल इंडिसेज का हाल
सेक्टोरल इंडिसेज की बात की जाए तो आईटी के अलावा बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. हालांकि, पीएसयू बैंक और फार्मा सेक्टर के शेयरों में लिवाली देखने को मिली. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडिसेज में 0.5-0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
रुपया 12 पैसे मजबूत हुआ
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 82.24 के स्तर पर क्लोज हुआ. इससे पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.36 के स्तर पर रहा था. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (शोध) विनोद नायर ने कहा कि आईटी सेक्टर की कंपनियों की कमाई के आंकड़े कमजोर रहने की आशंका के चलते भारतीय शेयर बाजार में एक रेंज में कारोबार हआ. हालांकि, अमेरिका की महंगाई दर में नरमी से इंडेक्स को थोड़ा सपोर्ट मिला.