नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने एफडी को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। बैंक ने एक खास प्रोडक्ट पेश किया है, जिसके तहत ग्राहकों को रेपो रेट पर आधारित ब्याज दिया जाएगा। यानी अब आपको एफडी पर भी फ्लोटिंग रेट पर ब्याज मिलेगा। अभी तक यह व्यवस्था सिर्फ लोन में थी, लेकिन अब यह व्यवस्था एफडी में भी लागू की गई है। बता दें कि फ्लोटिंग रेट के तहत जैसे-जैसे रेपो रेट घटेगा या बढ़ेगा, वैसे-वैसे एफडी की ब्याज दर घटेगी या बढ़ेगी। अभी तक फिक्स्ड ब्याज दर के तहत एफडी पर फिक्स रिटर्न मिलता है, चाहे रेपो रेट घटे या बढ़े। पिछले दिनों में भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई को काबू करने के लिए रेपो रेट में दो बार बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में नई व्यवस्था के तहत आपको एफडी पर मिलने वाला ब्याज और अधिक बढ़ जाएगा, अगर आने वाले दिनों में रिजर्व बैंक फिर से ब्याज बढ़ाता है। हालांकि, अगर रिजर्व बैंक ने ब्याज घटाए तो आपको मिलने वाला ब्याज भी कम हो जाएगा, यानी आपको नुकसान होगा। यस बैंक ने कहा है कि उसकी नई पेशकश से ग्राहकों को एफडी पर डायनामिक रिटर्न मिलेगा। बैंक के अनुसार ‘फ्लोटिंग’ दर वाली एफडी का फायदा एक साल से लेकर 3 साल से कम तक की अवधि के लिए लिया जा सकता है। बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार के अनुसार इस प्रोडक्ट में ब्याज दर में संशोधन अपने आप लागू हो जाएगा। यानी बैंक या ग्राहक किसी की भी तरफ से किसी तरह के मानवीय हस्तक्षेप की जरूरत नहीं होगी।
