109
- महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर गुरुवार को 7% लुढ़ककर 1438 रुपये पर पहुंच गए हैं।
- कंपनी ने आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी खरीदकर बैंकिंग सेक्टर में दायरा बढ़ाने से जुड़े प्लान का खुलासा किया है।
नई दिल्ली, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर गुरुवार को धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयर 7 पर्सेंट गिरकर 1438 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक प्लान के खुलासे के बाद कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी खरीदकर बैंकिंग सेक्टर में अपना दायरा बढ़ाने से जुड़े प्लान का खुलासा किया है।
417 करोड़ रुपये में खरीदी 3.53 पर्सेंट हिस्सेदारी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने 417 करोड़ रुपये में आरबीएल बैंक में 3.53 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने कहा है कि वह प्राइसिंग, रेगुलेटरी अप्रूवल और जरूरी प्रक्रिया के आधार पर और इनवेस्टमेंट पर विचार कर सकता है। इधर, आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयरों में भी गुरुवार को गिरावट देखने को मिली। बैंक के शेयर करीब 3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 232.20 रुपये पर पहुंच गए हैं।
आरबीएल बैंक में 10% हिस्सेदारी खरीदने का प्लान
नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी महिंद्रा फाइनेंस पर मालिकाना हक रखने वाला महिंद्रा ग्रुप, आरबीएल बैंक में करीब 10 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदना चाहता है। बैंकों में 5 पर्सेंट या इससे अधिक हिस्सेदारी खरीदने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मंजूरी की जरूरत होती है। अगर महिंद्रा एंड महिंद्रा, आरबीएल बैंक में 10 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीद लेता है तो आनंद महिंद्रा की अगुवाई वाला यह ग्रुप इनवेस्टमेंट फंड मैपल के साथ बैंक में सबसे बड़ा स्टेकहोल्डर बन जाएगा।