Home » पेट्रोल की टेंशन अब होगी खत्म! सिंगल चार्ज में 180Km चलेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

पेट्रोल की टेंशन अब होगी खत्म! सिंगल चार्ज में 180Km चलेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है और कई घरेलू कंपनियां भी इस मामले में निवेश कर रही हैं। अब घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ABZO ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ABZO VS01 लॉन्च करके भारतीय दोपहिया बाजार में प्रवेश कर लिया है।इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.8 लाख रुपये से 2.22 लाख रुपये बताई जा रही है। ABZO VS01 को लॉन्च करने का उद्देश्य पर्यावरण प्रदूषण को कम करना और कम रखरखाव वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना है।

आपको बता दें कि ABZO VS01 को चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें इंपीरियल रेड, माउंटेन व्हाइट, जॉर्जियाई बे और ब्लैक शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको रेट्रो थीम वाला क्रूजर डिजाइन मिलता है। इसमें आपको 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके साथ ही ABZO VS01 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्यूबलेस टायर के अलावा LED हेडलैंप और टेल लैंप भी मिलते हैं। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड भी मिलते हैं।

रेंज बैटरी और विशिष्टताएँ

ABZO VS01 में आपको 72V 70Ah की बैटरी दी गई है, जो लिथियम आयन कवर के साथ आती है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में आप 180 किलोमीटर तक गाड़ी चला सकते हैं। यह 8.44bhp की पावर और 190Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें आपको दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें रिवर्स मोड भी खासतौर पर दिया गया है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd