Home » हवाईअड्डों पर झटपट होगी यात्रियों की चेकिंग, जल्द लगेंगे फुल बॉडी स्कैनर

हवाईअड्डों पर झटपट होगी यात्रियों की चेकिंग, जल्द लगेंगे फुल बॉडी स्कैनर

  • वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेटल डिटेक्टर के विपरीत मिलीमीटर-वेव आधारित फुल बॉडी स्कैनर यात्री के कपड़ों के नीचे छिपे किसी भी तरल या प्लास्टिक का पता लगा सकता है।
    नई दिल्ली,
    भारत के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक को तेज और पुख्ता बनाने के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया हवाईअड्डों पर वेव टेक्नोलॉजी आधारित बॉडी स्कैनर्स तैनात करेगी। इससे यात्रियों की तलाशी में कम समय लगेगा। एएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि वर्तमान में एक यात्री की जांच करने में लगभग 30 सेकंड का समय लगता है, जबकि फुल-बॉडी स्कैनर से यह काम सिर्फ 15 सेकंड में किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली और बेंगलुरु जैसे देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों पर इन बॉडी स्कैनर का परीक्षण किया गया और इसके बाद इन्हें इस्तेमाल करने की मंजूरी दी गई है। अधिकारी ने कहा, ‘फुल बॉडी स्कैनर के परीक्षण के दौरान कई बार गलत अलार्म बजा। इसके अलावा यह भी पाया गया था कि स्कैनर कुछ चीजों को डिटेक्ट नहीं कर पा रहा था। हालांकि, बाद में इन खामियों को दूर कर दिया गया।’
    एयरपोर्ट पर लगेंगे 131 बॉडी स्कैनर
    वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेटल डिटेक्टर के विपरीत मिलीमीटर-वेव आधारित फुल बॉडी स्कैनर यात्री के कपड़ों के नीचे छिपे किसी भी तरल या प्लास्टिक का पता लगा सकता है। इसे उन चीजों का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें कपड़ों में छिपाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया देश भर के अलग-अलग हवाई अड्डों पर कुल 131 स्कैनर लगाएगी। उन्होंने कहा कि बॉडी स्कैनर्स हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या के आधार पर लगाए जाएंगे। अधिकारी ने दावा किया कि ये स्कैनर्स बेहद सटीक हैं और प्राइवेसी का ख्याल रखते हैं। इसके अलावा इनसे यात्रियों के स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह तेज और सटीकता के साथ जांच करेंगे। अधिकारी ने आगे कहा कि मौजूदा डोर फ्रेम-टाइप मेटल डिटेक्टर (DFMDs) और मेटल डिटेक्टर सिस्टम को चरणबद्ध तरीके से फुल-बॉडी स्कैनर से बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फुल बॉडी स्कैनर आने से हवाईअड्डे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बता दें कि एक बॉडी स्कैनर की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है और इसकी कुल 131 यूनिट खरीदी जानी हैं। जल्द ही इसके लिए टेंडर निकाला जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में अब तक कई यूरोपीय कंपनियों ने एएआई से संपर्क किया है। अधिकारी ने कहा कि वह 600 नए डुअल व्यू एक्स-रे हैंड-बैगेज स्कैनर भी खरीदेंगे।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd