- यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकेंगे
- ऐप को लैंडस्केप मोड में भी चलाने की क्षमता
भोपाल: तात्कालिक संदेशन ऐप व्हाट्सएप ने वीडियो कॉल के लिए दो नए फीचर जारी किए हैं। इसमें स्क्रीन शेयरिंग और लैंडस्केप मोड फीचर शामिल हैं। स्क्रीन शेयरिंग फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने डिवाइस की स्क्रीन दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर पाएंगे। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को संपर्क सूची में लोगों के साथ दस्तावेज़, फ़ोटो और उनकी शॉपिंग कार्ट साझा करने की अनुमति देती है। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल को लैंडस्केप मोड पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप माइक्रोसॉफ्ट मीट, गूगल मीट और जूम के साथ-साथ एप्पल के फेसटाइम सहित पारंपरिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप से प्रतिस्पर्धा कर रहा है। व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी दी। जुकरबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के दौरान आपकी स्क्रीन शेयर करने का फीचर जोड़ रहे हैं।’ पोस्ट के साथ मार्क ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें वह वीडियो कॉल पर नजर आ रहे हैं।
वीडियो संदेश सुविधा शुरू की गई
व्हाट्सएप ने हाल ही में वीडियो मैसेज फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स शॉर्ट वीडियो मैसेज भेज सकते हैं। व्हाट्सएप के इस फीचर के जरिए यूजर्स 60 सेकेंड तक का रियल टाइम वीडियो रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड भी होंगे।
ऐप में उपयोगकर्ताओं को कहां मिलेगा वीडियो मैसेज फीचर?
उपयोगकर्ता ऑडियो संदेश विकल्प पर टैप करके वीडियो संदेश सुविधा तक पहुंच सकते हैं। जब यूजर ऑडियो मैसेज विकल्प पर एक बार टैप करेगा तो वहां वीडियो मैसेज का विकल्प दिखाई देगा, जिसके बाद उस विकल्प पर उंगली पकड़कर वीडियो रिकॉर्ड करके भेजा जा सकता है।
आपका फ़ोन नंबर व्हाट्सएप ग्रुप में दिखाई नहीं देगा
व्हाट्सएप में जल्द ही ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ फीचर उपलब्ध होने वाला है। इस फीचर से व्हाट्सएप ग्रुप में कोई भी आपका नंबर नहीं देख पाएगा। फिलहाल कंपनी ने यह फीचर कुछ बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया है। टेस्टिंग के बाद जल्द ही अन्य यूजर्स भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ फीचर दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम (एंड्रॉइड और iOS) के लिए रोल आउट किया गया है। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो लेटेस्ट बीटा अपडेट इंस्टॉल करना होगा। अपडेट के बाद यूजर्स को कम्युनिटी में ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ लेवल से एक नया विकल्प दिखाया जाएगा।
स्क्रीन शेयरिंग सुविधा
व्हाट्सएप का यह नया फीचर यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के दौरान कैमरा स्विच ऑप्शन के बगल में मिलेगा। यह फीचर तभी एक्टिव होगा जब ऐप यूजर्स अपनी स्क्रीन शेयरिंग की इजाजत देंगे। इससे यूजर्स किसी भी वक्त स्क्रीन शेयरिंग बंद कर सकेंगे। जब आप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग विकल्प पर टैप करेंगे तो व्हाट्सएप पर एक चेतावनी संदेश प्रदर्शित होगा। इसके बाद ‘स्टार्ट नाउ’ बटन पर टैप करें। अब आप अपनी स्क्रीन दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर पाएंगे।