133
- 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले
- 11,499 रुपये की कीमत से शुरू
भोपाल:- कंपनी ने इनफिनिक्स हॉट 30 5जी को दो पोर्टफोलियो में बाजार में उतारा है। इनफिनिक्स ने 8GB रैम उसके साथ 128GB भंडारण संस्करण (स्टोरेज वेरिएंट) की कीमत 11,499 रुपये और 16GB रैम + 128GB भंडारण संस्करण (स्टोरेज वेरिएंट) की कीमत 12,499 रुपये रखी है। इसके साथ ही फोन की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लाइड दी गई है।
इनफिनिक्स हॉट 30 5G: विशेष विवरण:-
1) डिस्प्ले: इंफीनिक्स हॉट 30 5G को 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का फुल HD+ से लैस दिया है। डिस्प्ले में 2460 x 1080 पिक्सल का रेजोल्युशन और 580 निड्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
2) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर: यह स्मार्टफोन एक परफॉरमेंस स्मार्टफोन है इसमें मीडियाटेक डायमेनसिटी 6020 5G प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड XOS 13 भी मिलेगा।
3) कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 MP + AI लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
4) बैटरी और चार्जिंग: यह स्मार्टफोन 18W का फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कंपनी यह दावा कर रही है की यह स्मार्टफोन एक बार पूरी तरीके से चार्ज होने पर पूरे दिन चलेगी।
5)कनेक्टिविटी ऑप्शन: कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट और 3.5 mm ऑडियो जैक दिया गया है।
6) इनफिनिक्स हॉट 30 ५ग के रंग: यह स्मार्टफोन दो रंग में उपलब्ध होगा। कोरल ब्लू और नाईट ब्लैक में उपलब्ध होगा।
इनफिनिक्स हॉट 30 5G 18 जुलाई से नियमित बिक्री में उपलब्ध रहेगा। खरीदार इस स्मार्टफोन को कंपनी के अधिकारी वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकेंगे। – (आशियान खान)