113
- व्हीकल और बाकी तरह के कर्ज लेने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।
क्या आप होम लोन की बढ़ती ब्याज दरों से परेशान हैं? क्या आपकी पर्सनल लोन की ईएमआई में लगातार इजाफा हो रहा है? क्या आपके कार लोन की ईएमआई बढ़ रही है? ऐसे तमाम सवाल बीते एक साल से आम लोगों को परेशान कर रहे हैं। साथ ही इन सवालों की गूंज देश के सेंट्रल बैंक के कानों में भी गूंजी है। ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर आम लोगों को कैसे राहत मिले, क्योंकि मौजूदा महंगाई के हालात जो बने हुए हैं, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में कोई ब्याज दरों में कोई राहत नहीं मिलने वाली है। मुमकिन है कि आरबीआई के लिए ब्याज दरों में इजाफा करना मजबूरी बन जाए। ऐसे आरबीआई ने इसका तरीका निकालने की कोशिश की है और कर्ज लेने वाले लोगों को फ्लोटिंग ब्याज दर से फिक्स्ड ब्याज दर का ऑप्शन चुनने की परमीशन देने की तैयारी की जा रही है। इस कदम से मकान, व्हीकल और बाकी तरह के कर्ज लेने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि ऐसे कस्टमर्स हाई इंट्रस्ट रेट से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।