भारत में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कुटर इंडिया ने अपनी नईं स्मार्ट एक्टिवा को लॉन्च कर दिया है । वहीं इस स्कूटी को एक नईं स्मार्ट key के साथ पेश किया गया है जिसमे साथ ही साथ एंटी थेफ्ट अलार्म और key लेंस इंजन स्टार्ट / स्टॉप जैसे फीचर दिए गए है । वहीं बता दें कि इस नईं एक्टिवा के स्टेंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 74,536 रुपए, डिलक्स वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 77,036 और स्मार्ट की विथ अलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 80,537 रुपए रखी है। वहीं इसमें डीसेंट ब्लू, रिबेल रेड मेटालिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक, ब्लैक, पर्ल प्रेशियस वाइट और पर्ल सायरन ब्लू कलर ऑपशन मिलते हैं। इसका मुकाबला TVS जूपिटर और Hero मेस्ट्रो से है।

होंडा एक्टिवा में एमिशन नॉर्म्स के अनुसार एच-स्मार्ट का 109.51 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई इंजन दिया गया है। यह इंजन 5.73 बीएचपी के पावर और 8.84 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने स्कूटर के माइलेज में 10% का इजाफा होने का दावा किया है।