वैश्विक बाजार में तेजी के चलते सोने में भी शानदार चमक देखने को मिल रही है । जिसके चलते सोना लगातार अपने नये हाई स्कोर पर है । बता दें कि आज भी सोने ने फिर से अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया है। जहां इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, 24 जनवरी को सर्राफा बाजार में सोना 312 रुपए महंगा होकर 57 हजार 362 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले 20 जनवरी को सोने ने पिछला हाई बनाया था, जो 57 हजार 50 रुपए था।

जनवरी महीने में अब तक सोना 2,427 रुपए महंगा हो चुका है। इस महीने की शुरुआत में ये 54 हजार 935 रुपए पर था, जो अब 57 हजार 362 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। आने वाले दिनों में 64 हजार तक जा सकता है। चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में भी आज गिरावट देखने को मिली है। सर्राफा बाजार में ये 267 रुपए कमजोर होकर 68 हजार 6 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। 23 जनवरी को ये 68 हजार 273 हजार पर थी।