नई दिल्ली । आज यानि 25 मई, 2023 को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई है तो वहीं, चांदी के रेट भी घटे हैं। सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का किमत 70 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा है। बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60680 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 60228 रुपये पर आ गया है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 70312 रुपये है।
ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाला शुद्धता वाला 59987 रुपये पहुंच गया हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 55169 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 शुध्दता वाला सोना आज 45171 पर आ गया है। वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 70312 रुपये की हो गई है।
मिस्ड कॅाल से जानें सोना-चांदी के मौजुदा दाम
22 कैरेट और 18 कैरेट सोना-चांदी के खुदरा भाव जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कर सकते हैं। कुछ देर बाद एसएमएस आएगा और उसमें रेट लिस्ट रहेगा।
38