- सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल कर बढ़ा दिया है।
- ए.टी.एफ. की कीमतों में 7728 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी
भोपाल: आज एक अगस्त से पूरे देश में चार बड़े बदलाव हुए हैं। अब आई.टी.आर. फाइल करने पर विलंब शुल्क लगेंगे और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में करीबन 100 रुपये की कम हो गई है। भारत सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिए हैं। वहीँ तेल के संगठनो ने एटीएफ की कीमतों में 7728 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है, जिससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है।
क्या हैं चार बदलाव :
1) आई.टी.आर. फाइल करने पर विलंब शुल्क
वित्तीय वर्ष 2022-2023 आयकर रिटर्न के लिए आखरी तिथि 31 जुलाई थी। आयकर विभाग के मुताबिक, 31 जुलाई के शाम 6 बजे तक 6.50 करोड़ से ज्यादा आई.टी.आर. दाखिल किए जा चुके थे। इनमें से करीब 36.91 लाख आई.टी.आर. आखिरी दिन ही दाखिल किए गए। यदि आप इस समय सीमा से चूक गए हैं, तो अब अपना रिटर्न दाखिल करने समय विलंब शुल्क देना होगा। अगर किसी करदाता की सालाना आय 5 लाख रुपये से ज्यादा है तो उसे 5,000 रुपये की विलंब शुल्क देनी होगी वहीँ, अगर करदाता की सालाना आय 5 लाख रुपये से कम है तो उसे विलंब शुल्क के रूप में 1,000 रुपये देनी होगी।
2) घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाया गया
केंद्र सरकार ने आज से घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया है। कच्चे पेट्रोलियम पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) 1600 रुपये प्रति टन से बढाकर 4250 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। वही डीजल पर विंडफॉल कर पहले के शून्य से बढ़ाकर 1 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है और वहीँ पेट्रोल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
3) व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम हुए
सरकारी तेल कंपनियों ने1 अगस्त से व्यावसायिक एल.पी.जी. सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम कर दी है। अब दिल्ली में इसकी कीमत 1,680 रुपये हो गई है। कोलकाता में यह 1,802.50 रुपये, मुंबई में 1,640.50 रुपये और चेन्नई में 1,852.50 रुपये में बिक रहा है। इससे पहले 4 जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, घरेलू यानी 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह सिलेंडर 1,103 रुपये में बिक रहा है। मुंबई में 1,102.50 रुपये और कोलकाता में 1,129 रुपये में उपलब्ध है। आखिरी बार इसकी कीमत 1 मार्च 2023 को 50 रुपये बढ़ाई गई थी।
4) ए.टी.एफ. की कीमतें 7728 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ीं
तेल कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी ए.टी.एफ. की कीमतों में 7728 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। ऐसे में एयरलाइंस अपना बोझ कम करने के लिए किराया महंगा कर सकती हैं। दिल्ली में ए.टी.एफ. की कीमत 98,508.26 रुपये हो गई है। मुंबई में 92,124.13 रुपये और कोलकाता में 1,07,383.08 रुपये है। चेन्नई में कीमत 1,02,391.64 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। (आशियान खान)