- आरबीआई के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी की गतिविधियों में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्रीय बैंक ने ये कदम उठाया है।
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने आम लोगों को धोखाधड़ी को लेकर आगाह किया है। आरबीआई के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी की गतिविधियों में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्रीय बैंक ने ये कदम उठाया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि लोग अपने खातों के संबंध में कोई लॉगइन विवरण, ओटीपी, केवाईसी संबंधित दस्तावेज अज्ञात व्यक्तियों के साथ साझा नहीं करने की सलाह दी गई है।
आरबीआई का कहना है कि ये संज्ञान में आया है कि गड़बड़ी में शामिल करने वाले कुछ तत्व उसके नाम का उपयोग कर जनता को धोखा देने के लिए अलग अलग तरीकों का उपयोग करते है। आरबीआई ने फ्रॉड करने वालों द्वारा अपनाए जाने वाले अलग अलग तरीकों को भी सूचीबद्ध किया है। फ्रॉड करने वाले लोग आरबीआई के फर्जी लेटर हेड और फर्जी ईमेल आईडी का उपयोग कर खुद को केंद्रीय बैंक के कर्मचारी के तौर पर पेश करते है।