वैश्विक बाजार से मिले पॉजिटिव संकेतो के बाद आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ खुलकर कारोबार करता नजर आया । जहां सेंसेक्स करीब 254 अंक उछलकर 60876 अंकों के स्तर पर कारोबार करता नजर आया तो वहीं , निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ 18118 अंकों के स्तर पर जबकि बैंक निफ्टी 384 अंक मजबूत होकर 42891 अंकों पर खुली ।
हालांकि शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक, PSU बैंक और मेटल्स सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूती के साथ खुला। रुपया आज 18 पैसे की मजबूती के साथ 80.94 के स्तर पर खुला। 1 दिसंबर के बाद पहली बार रुपया 82 के स्तर के नीचे गया है।
Post Views:
87