Maruti की All-New Brezza की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। अगर आप इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो महज 11,000 रुपये देकर बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी इस एसयूवी को 30 जून को बाजार में लॉन्च करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने All-New Brezza को और दमदार बनाने के लिए कई बदलाव किए हैं। गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। कंपनी ने आने वाली नई विटारा ब्रेजा में विटारा नाम को हटा दिया है, अब यह आल न्यू ब्रेजा(All-New Brezza) नाम से जानी जाएगी।
कंपनी ने विटारा ब्रेजा साल 2016 में रिलीज की थी
मारुति ने 2016 में विटारा ब्रेजा को भारत में लॉन्च किया था। तब से यह गाड़ी अपने सेगमेंट में नंबर वन बनी हुई है। कंपनी को उम्मीद है कि All-New Brezza को भी उसी तरह का प्यार मिलेगा जो अब तक मिलता आया है। ग्राहक इसकी बुकिंग के लिए कंपनी की वेबसाइट और Arena डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
ये बदलाव देखने को मिलेंगे
मिली जानकारी के अनुसार, All-New ब्रेजा में आपाको बिल्कुल नया डैशबोर्ड और नौ इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगा। इसके साथ ही आपको वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, एचयूडी और हवादार फ्रंट सीट दिया जाएगा। हालांकि, गाड़ी के लंबाई और चौड़ाई में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बूट स्पेस भी 328 लीटर पर बना रहेगा। जहां तक तकनीकी विशिष्टताओं का सवाल है, नई ब्रेजा में K15B सीरीज 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसे पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बॉक्स या छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा।