Home » बी.ऍम.डब्लू ने उतारी अपनी नई एस.यू.वी.: 5.5 सेकण्ड्स में 100 की स्पीड से दौड़ने का दावा

बी.ऍम.डब्लू ने उतारी अपनी नई एस.यू.वी.: 5.5 सेकण्ड्स में 100 की स्पीड से दौड़ने का दावा

  • एस.यू.वी. अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई कॉस्मेटिक परिवर्तन और हाईटेक विशेषता के साथ नजर आएगी।
    भोपाल,
    बी.एम.डब्ल्यू. इंडिया आज एक्स5 का फेसलिफ्टेड वर्जन भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। एस.यू.वी. अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई कॉस्मेटिक परिवर्तन और हाईटेक विशेषता के साथ नजर आएगी। कंपनी का दावा है कि ये कार 5.5 सेकेंड में 100 की स्पीड से दौड़ सकती है। इसकी शीर्ष गति 243 कि.मी. प्रति घंटे होगी। भारतीय बाजार में बी.एम.डब्ल्यू. एक्स5 के मौजूदा मॉडल की कीमत 98 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच है। फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है। भारतीय बाजार में बी.एम.डब्ल्यू. एक्स5 फेसलिफ्ट का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जी.एल.ई., ऑडी क्यू5, वोल्वो एक्स.सी90, जगुआर एफ-पेस, लैंड रोवर डिस्कवरी और लेक्सस आर.एक्स. से होगा। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस विलासिता एस.यू.वी. का विज्ञापन-चित्र डाला था। इसमें कार के आगे, पीछे और अंदर की झलक दिखाई गई है। कार के अगले हिस्से में कंपनी की सिग्नेचर किडनी ग्रिल दी गई है। इसमें दोनों तरफ एल.ई.डी. डेटाइम रनिंग लाइट्स (डी.आर.एल.) के साथ प्रोजेक्टर एल.ई.डी. हेडलैंप मिलते हैं। कार के रियर में कनेक्टेड एल.ई.डी. टेललाइट्स दी गई हैं। इसके बम्पर को नए ढंग से बनाया गया है।
    आंतरिक एवं विशेषताएँ
    बी.एम.डब्ल्यू. एक्स5 फेसलिफ्ट के आंतरिक में छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं। केबिन में अब 12.3 इंच का डिजिटल कंसोल और 14.9 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो लेटेस्ट आईड्राइव ओ.एस.8 सॉफ्टवेयर पर काम करता है।
    इसके अलावा सेंटर कंसोल में एल.ई.डी एंबिएंट लाइटिंग और ग्लास-कट कंट्रोल बटन के साथ पैनोरॉमिक सनरूफ जैसे कई विशेषताएँ मिलेंगे। भारत में यह गाड़ी मल्टीपल लेदर अपहोल्सट्री ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें ऑप्शनल बकेट सीट एक्स्ट्रा आराम देंगी।
    प्रदर्शन
    X5 फेसलिफ्ट दो इंजन विकल्पों के साथ आएगी। इसमें 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो 340 पी.एस. की पावर और 450 एन.एम. का टॉर्क बनाएगी। इसके अलावा कार के साथ 4.4-लीटर V8 डीजल इंजन का विकल्प भी मिलेगा, जो 265 पी.एस. की पावर और 620 एन.एम. का टॉर्क बनाएगी। ट्रांसमिशन के मामले में दोनों इंजनों को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। यह कार 4-व्हील ड्राइव के साथ आएगी। – (आशियान खान)

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd