Home » मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पर ईडी की कार्रवाई: 25 करोड़ कैश-जेवरात जब्त

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पर ईडी की कार्रवाई: 25 करोड़ कैश-जेवरात जब्त

  • प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई
  • पवन मुंजाल के अलावा हेमंत दहिया, के.आर रमन पर कार्रवाई की

भोपाल: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, सीईओ और प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल के परिसरों से 25 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इसमें भारतीय और विदेशी मुद्रा, सोने और हीरे के आभूषण, हार्ड डिस्क, मोबाइल और कुछ दस्तावेज शामिल हैं। ईडी ने मंगलवार और बुधवार को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी पीएमएलए के तहत कार्रवाई की थी। कार्रवाई के बाद ईडी ने कहा, ‘थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर’ कंपनी ‘सॉल्ट एक्सपीरियंस एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ ने 2014-15 से 2018-19 के बीच विभिन्न देशों में अवैध रूप से लगभग 54 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा प्राप्त की और इस पैसे का इस्तेमाल पवन मुंजाल के निजी खर्चों के लिए किया गया। इसके बाद ईडी ने दिल्ली और गुरुग्राम में पवन मुंजाल, हेमंत दहिया, केआर रमन, हीरो मोटोकॉर्प और हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड के दफ्तरों और घरों पर कार्रवाई की। ईडी का आरोप है कि एसईएमपीएल ने हेमंत दहिया, मुदित अग्रवाल, अमित मक्कड़, गौतम कुमार, विक्रम बजाज और केतन कक्कड़ जैसे कुछ कर्मचारियों के नाम पर वार्षिक मंजूरी से अधिक विदेशी मुद्रा जारी की। इसके अलावा, इसने अन्य कर्मचारियों के नाम पर थोक में विदेशी मुद्रा/यात्रा विदेशी मुद्रा कार्ड जारी किए, जिन्होंने कभी विदेश यात्रा नहीं की।

40 से ज्यादा देशों में कंपनी का कारोबार

हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। यह 40 से अधिक देशों में अपना कारोबार करती है। कंपनी के पास वैश्विक बेंचमार्क वाले 8 विनिर्माण संयंत्र हैं। इनमें से 6 भारत में हैं. कोलंबिया और बांग्लादेश में 1-1 प्लांट हैं. हीरो मोटोकॉर्प के पास भारतीय दोपहिया सेगमेंट में 50% से अधिक बाजार हिस्सेदारी है।

पवन मुंजाल की कुल संपत्ति 29.20 हजार करोड़ रुपये है

फोर्ब्स के मुताबिक, साल 2022 के अंत में पवन मुंजाल की कुल संपत्ति 3.55 अरब डॉलर (करीब 29.20 हजार करोड़ रुपये) थी। 2022 में देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में मुंजाल 56वें नंबर पर थे। वहीं, 2022 अरबपतियों की लिस्ट में वह 984वें नंबर पर थे। मुंजाल के तीन बच्चे हैं वसुधा मुंजाल, अन्नुव्रत मुंजाल और सुप्रिया मुंजाल।     (आशियान खान)

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd