Home » एथर के 450S और 450X अपडेटेड वेरिएंट लांच: कीमत 1.29 लाख से शुरू

एथर के 450S और 450X अपडेटेड वेरिएंट लांच: कीमत 1.29 लाख से शुरू

  • 115 किमी की चलने का दावा
  • एथर 450S की प्री बुकिंग शुरू

भोपाल: बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी आज भारत में तीन नए ईवी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें उसका एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एस भी शामिल है। इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला टीवीएस आईक्यूब, एम्पीयर प्राइमस और ओला इलेक्ट्रिक के आने वाले एस1 एयर से है। एथर ने हाल ही में 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर जारी किया था। इसमें स्कूटर की रेंज, टॉप स्पीड और शुरुआती कीमत का खुलासा हुआ। टीजर में स्कूटर का डिजिटल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नजर आ रहा है। कंपनी ने दावा किया है कि 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर तक चलेगा। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, दोपहर में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और बहुत कुछ देखें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाकी दो स्कूटर 450S या 450X के वेरिएंट हो सकते हैं।

एथर 450एस: बैटरी और परफॉर्मेंस

कंपनी ने एथर 450S में परफॉर्मेंस के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 8.58 बीएचपी की पावर और 26 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। स्कूटर महज 3.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर लेता है।  इसकी अधिकतम  स्पीड 90 किमी/घंटा होगी।  इसे पावर देने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर को 3 किलोवाट बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है।

450S में टचस्क्रीन उपलब्ध नहीं होगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X मॉडल पर आधारित होगा, लेकिन इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन की जगह कलर एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा।

हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एथर 450X के फीचर्स मिल सकते हैं। 450X में हिल होल्ड असिस्ट, पार्क असिस्ट, जीपीएस नेविगेशन, राइड मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और लाइव ट्रैकिंग जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

कलर ऑप्शन की बात करें तो 450X कॉस्मिक ब्लैक, साल्ट ग्रीन, ट्रू रेड, लूनर ग्रे, स्पेस ग्रे और स्टिल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

विशेषताएँ:

1) एथर का नया इंटरफ़ेस गूगल वेक्टर मैप के साथ

2) एथर एप से आप अपनी ट्रिप प्लान कर सकते

3) बैटरी पर पांच साल की वारंटी

4) सीट का नया डिज़ाइन

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd