Home » भोपाल में 80 नहीं, बिक रहा 120 से 140 रुपए किलोग्राम टमाटर

भोपाल में 80 नहीं, बिक रहा 120 से 140 रुपए किलोग्राम टमाटर

बारिश के चलते उत्पादन और आपूर्ति बाधित होने से टमाटर की खुदरा कीमतें लगातार बढ़ रही

भोपाल। टमाटर की महंगाई को थामने केंद्र सरकार देश के कई हिस्सों में आमजन को राहत देने के लिए अहम कदम उठाया है। सरकार ने 16 जुलाई से नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनएएफईडी) और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसी) के माध्यम से कई राज्यों में टमाटर 80 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक्री शुरू की। लेकिन मध्यप्रदेश सहित राजधानी भोपाल में टमाटर की महंगाई से आमजन को राहत नहीं मिली। करोंद स्थित थोक सब्जी मंडी में टमाटर के थोक भाव 2400 से 2500 रुपए कैरेट (22 से 24 किलो ग्राम) है, तो वहीं हाट बाजार में और खुदरा दुकानों में टमाटर 60 से 70 रुपए का आधा किलो बताया जा रहा है। भोपाल सहित प्रदेश में केंद्र सरकार की उक्त एजेंसियों द्वारा टमाटर की बिक्री कम दाम पर नहीं होने से आमजन को राहत नहीं महंगाई से राहत नहीं मिल रही है।
करोंद स्थित थोक सब्जी मंडी में टमाटर का व्यापार कर रहे अढ़तिया राजेन्द्र कुमार सैनी के अनुसार बारिश के चलते उत्पादन और आपूर्ति बाधित होने से टमाटर की खुदरा कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। गौरतलब है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सतना, रीवा, शहडोल सहित प्रदेश के अन्य जिलों में अच्छी गुणवत्ता के टमाटर के दाम आसमान पर है। भोपाल में 120 से 140 और इंदौर में 140 से 150 रुपए किलो के बीच दाम चल रहे हैं।
टमाटर का उत्पादन में देश के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों का कुल उत्पादन में लगभग 60 फीसदी योगदान है। इन क्षेत्रों में उत्पादित टमाटर की सप्लाई भारत के कई हिस्सों में होती है। उल्लेखनीय है कि बीते तीन सालों में भी बारिश में टमाटर के दामों में बढ़ोतरी का ट्रेंड चल रहा है। पिछले साल यानी 2022 के जून महीने में टमाटर के दाम 60-70 रुपए किलो तक पहुंच गए थे। इससे पहले 2021 में दाम 100 रुपए और 2020 में दाम 70-80 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गए थे।
गजब ढा रहा महंगा टमाटर, घरों में झगड़ा, चोरी-डकैती और कही हो रही हत्या: पेट्रोल से महंगे टमाटर को खरीदने में लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं। टमाटर महंगे क्या हुए घरों में लड़ाई-झगड़े,चोरी-डकैती और तो और हत्या जैसी घटनाएं भी घटित होने की खबरें आ रही है। कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी समेत देशभर में टमाटर चोरी के कई मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में 2.5 टन टमाटर का ट्रक ही बंटी और बबलीने हाइजैक कर लिया। उन्हें शनिवार को बेंगलुरु में पकड़ा गया। वहीं महाराष्ट्र और राजस्थान में भी टमाटर चोरी के मामले सामने आए। इसके अलावा यूपी के फतेहपुर जिले में टमाटर चोरी का इस साल पहला मामला सामने आया था। टमाटर के लिए आंध्रप्रदेश में किसान की हत्या तक कर दी गई।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd